The Big Picture With RKM : विरासत पर ‘टैक्स’.. क्या सैम पित्रोदा के बयान से बढ़ेगी कांग्रेस की मुश्किलें?
क्या सैम पित्रोदा का बयान कांग्रेस के लिए बन सकती है मुसीबत : Sam Pitroda's statement can become a problem for Congress
The Big Picture With RKM
रायपुरः Sam Pitroda’s statement इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान को लेकर अब देश में सियासत गर्म हो गई है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने सामने है। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा के छोटे बड़े सभी नेता, इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए नजर आए। चौतरफा घिरने के बाद कांग्रेस ने सैम के बयान से किनारा कर लिया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। इसका पार्टी से कोई मतलब नहीं है।
Read More : SarkarOnIBC24: राहुल का ‘जाति जनगणना’ वाला राग, कहा- मेनिफेस्टो देखकर घबरा गए PM मोदी
Sam Pitroda’s statement लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उन्हीं के पार्टी के नेताओं से घेरने वाली बीजेपी को एक और बड़ा मुद्दा मिल गया। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के अन्य नेता जनता को यह बताने का प्रयास किया है कि सरकार बनने पर कांग्रेस आमजन को विरासत में मिलने वाली संपत्ति का सर्वे कराकर 45-50 प्रतिशत संपत्ति जब्त कर लेगी। सैम पित्रोदा ने इस बयान ने भाजपा के चुनाव प्रचार को नया एंगल दिया है, लेकिन क्या ये एंगल कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ा करता नजर आ रहा है?

Facebook



