साउथ की टॉप एक्ट्रेस है समांथा, एक फिल्म के लिए चार्ज करती है भारी भरकम फीस….

साउथ की टॉप एक्ट्रेस है समांथा : Samantha Ruth Prabhu is South's most expensive actress, charges so many crores for 1 film

साउथ की टॉप एक्ट्रेस है समांथा, एक फिल्म के लिए चार्ज करती है भारी भरकम फीस….
Modified Date: April 28, 2023 / 10:01 am IST
Published Date: April 28, 2023 9:58 am IST

मुंबई । आज साउथ फिल्मों कि दिग्गज अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपना 36वां जन्मदिन मना रही है। सामंथा रुथ प्रभु साउथ कि उन अभिनेत्रियों में शुमार है। जिनकी पॉपुलैरिटी साउथ के साथ साथ हिंदी सर्किट में भी काफी ज्यादा है। समांथा को आप पैन इंडिया लेवल की अभिनेत्री कह सकते है। जब साउथ की फिल्में हिंदी में डब होकर यूट्यूब में आती थी। उस टाइम से लोग इनके फैन है। समांथा साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक है। एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद समांथा ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो समांथा अब एक फिल्म के लिए 5 से 9 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

यह भी पढ़े : रायपुर रेलवे स्टेशन के होटल ली रॉय में लगी आग, मची अफरा-तफरी 

समांथा को हिंदी बेल्ट में राजामौली कि फिल्म मक्खी में पहली बार नोटिस किया गया। नितिन रेड्डी के साथ आई A Aa नाम की फिल्म यूट्यूब में आज भी उपलब्ध है। जिसे 499 मिलियन व्यूज मिले है। इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में काफी ज्यादा पसंद किया गया। फैमिली मैन के दूसरे सीजन में आई समांथा विलेन के रोल में नजर आई। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।

 ⁠

यह भी पढ़े :  पापा शराब मत पियो, इतना सुनते ही पिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर रह जाएंगे हैरान 

समांथा की शादी नागा चैतन्य से हुई थी लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने साथ में मजली और ये माया चेसावे नाम की फिल्म में काम किया। दोनों की केमेस्ट्री काफी शानदार रही है। ये मैया चेसावे के सेट पर दोनों को प्यार हुआ और दोनो ने साल 2017 में शादी रचा ली। शादी के तीन साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया।

समांथा की प्रमुख फिल्में
यशोदा, ईगा, थेरी , ये माया चेसावे, मनम, रंगास्थलम, मजली,

यह भी पढ़े : तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा को दी चेतावनी, कहा – हिंदू-मुस्लिम किया तो होगा ये… 


लेखक के बारे में