SBI ने YONO ऐप में किया बड़ा बदलाव, login करने के लिए करना होगा ये काम

SBI ने YONO ऐप में किया बड़ा बदलाव, login करने के लिए करना होगा ये काम SBI made major changes in YONO app

SBI ने YONO ऐप में किया बड़ा बदलाव, login करने के लिए करना होगा ये काम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: August 25, 2021 10:22 pm IST

SBI made major changes in YONO app

नई दिल्ली । स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के उपभोक्ताओं के लिए अहम खबर हैं। मोबाइल से डिजिटल बैंकिंग को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए SBI बैंक ने कई बदलाव किए हैं। इसके मुताबिक, एसबीआई योनो (YONO SBI) ऐप पर यूजर्स सिर्फ उसी फोन से लॉग इन कर सकते हैं, जिसका मोबाइल नंबर बैंक के साथ पंजीकृत होगा। अब आप किसी अन्य नंबर से YONO SBI ऐप पर बैंकिंग सर्विस का लाभ नहीं ले पाएंगे। ऑनलाइन लेनदेन को सुरक्षित करने के लिए एसबीआई ने ये बदलाव किया है।

पढ़ें- ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’

SBI बैंक ने अपने अधिकृत ट्वीटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है। बैंक ने कहा है, यूजर्स नए रजिस्ट्रेशन के लिए उसी फोन का इस्तेमाल करें, जिसमें उनका बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है। इसका सीधा अर्थ है कि अब एसबीआई योनो अकाउंट होल्‍डर्स को किसी अन्य नंबर से लॉगइन करने पर ट्रांजेक्शन करने की मंजूरी नहीं देगा। एसबीआई योनो ने कहा है कि एसबीआई उपभोक्ता अपने फोन में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर के सिम का ऐप के साथ रजिस्‍ट्रेशन प्रॉसेस पूरी कर लें। रजिस्‍ट्रेशन के दौरान रजिस्‍टर्ड मोबााइल नंबर का वैलिडेशन एक एसएमएस भेजकर किया जाएगा । यह एसएमएस SBI के 7718965316 मोबाइल नंबर से भेजा जाएगा।

 ⁠

SBI made major changes in YONO app
इससे पहले, YONO SBI उपभोक्ता किसी भी फोन से लॉग इन कर सकते थे। अब नए चेंजस के मुताबिक, अब आप पंजीकृत मोबाइल नंबर जिस मोबाइल में रहेगा, आप उसी मोबाइल से YONO ऐप के जरिए ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं।

पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद

बता दें कि SBI की ओर से उपभोक्ता को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए को समय-समय पर बदलाव करता रहता है। हाल ही में बैंक ने साइबर सिक्‍युरिटी और फ्रॉड से बचने के लिए 8 टिप्‍स सझा किए थे। योनो को भी बैंक की तरफ से अपडेट किया जाता है और नए सुरक्षा के टूल इसमें ऐड किए जाते हैं।

 

 


लेखक के बारे में