College Principal Assault: छात्रों ने की सारी हदें पार, पीएम श्री कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मारपीट, थाने पहुंच कर प्रोफेसर्स ने काटा बवाल
टीकमगढ़ के शासकीय पीएम श्री पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केसी जैन के साथ मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
College Principal Assault/ IMAGE SOURCE: ibc24
- टीकमगढ़ प्राचार्य के साथ मारपीट, FIR दर्ज
- मुख्य आरोपी प्रबल शुक्ला सहित अन्य पर मामला
- छात्र ने कॉलेज भवन में गाली-गलौज की
College Principal Assault: टीकमगढ़: टीकमगढ़ के शासकीय पीएम श्री पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केसी जैन के साथ मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
प्राचार्य के साथ मारपीट, FIR दर्ज
कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य आरोपी छात्र प्रबल शुक्ला सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को एक बार फिर प्राचार्य डॉक्टर केसी जैन के साथ प्रोफेसर और अन्य स्टाफ कोतवाली थाने पहुंचा। उन्होंने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराकर एफआईआर की मांग की। घटना मंगलवार शाम की है।
छात्र ने कॉलेज भवन में गाली-गलौज की
College Principal Assault:दरअसल, प्राचार्य डॉ. जैन ने बताया कि एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर का छात्र प्रबल शुक्ला कॉलेज की नई बिल्डिंग टैगोर भवन के अंदर बाइक ले जाने की जिद कर रहा था। उसे पार्किंग एरिया में बाइक खड़ी करने को कहा गया, जिस पर छात्र भड़क गया।
शाम को प्राचार्य का रास्ता रोका, मारपीट
मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे प्रबल शुक्ला (आरोपी छात्र) ने ताल कोठी भवन स्थित कॉलेज दफ्तर में आकर गाली-गलौज की। इसके बाद शाम 5:30 बजे जब डॉ. केसी जैन कॉलेज से घर जा रहे थे, तब छात्र ने अपने 15-20 साथियों के साथ उनका रास्ता रोक लिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई। छात्र के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत घटना के बाद मंगलवार रात 8 बजे प्राचार्य डॉ. केसी जैन और अन्य प्रोफेसर कोतवाली और एसपी कार्यालय पहुंचे और छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
प्रोफेसरों ने कलेक्टर से FIR दर्ज करने कहा
College Principal Assault:प्रोफेसरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर विवेक श्रोतिय से भी मुलाकात की थी, जिन्होंने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रबल शुक्ला सहित अन्य लोगों के खिलाफ रास्ता रोकने और मारपीट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Facebook



