शिल्पा शेट्टी परिवार संग पहुंची सांई के दरबार,चढ़ाया सोने का मुकुट
शिल्पा शेट्टी परिवार संग पहुंची सांई के दरबार,चढ़ाया सोने का मुकुट
शिरडी। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने सामाजिक कार्य के लिए जानी जाती है। कभी योगा तो कभी स्वच्छ भारत अभियान के लिए सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री इन दिनों अपने शिरडी यात्रा को लेकर चर्चा में है। हाल ही में शिल्पा अपने पूरे परिवार के साथ यात्रा पर गई थी। जहां उन्होंने साई बाबा को सोने का मुकु चढ़ाया है। इस दौरान उनके साथ पति राज कुंद्रा, बेटा वियान, बहन शमिता शेट्टी और मां सुन्नदा शेट्टी भी मौजूद थी।ज्ञात हो कि शिल्पा को साई बाबा में बहुत अधिक आस्था है और वह बीच बीच में बाबा के दर्शन के लिए हमेशा जाती रहती हैं। इस बार शिरडी दर्शन की तस्वीर शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की है और लिखा है कि बाबा की वजह से ही आज उन्हें सुख समृद्धि प्राप्त हुई है। ज्ञात हो कि शिल्पा
साई समाधि के 100 साल होने पर शिरडी धाम पहुंची थी।

Facebook



