शुभमन गिल ने रचा इतिहास, IPL में पूरे किए 2000 रन, ऐसा करने वाले बने 48वें बल्लेबाज
शुभमन गिल ने रचा इतिहास, आईपीएल में पूरे किए 2000 रन, ऐसा करने वाले बने 48वें बल्लेबाज! Shubman Gill completed 2000
Shubman Gill completed 2000
नई दिल्ली। Shubman Gill completed 2000 स्टार इंडिया और गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज शुभमन गिल ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 2,000 रन पूरे किए। अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को दमदार शुरुआत दिलाई और इस दौरान उन्होंने ये मुकाम भी हासिल किया। 23 वर्षीय शुभमन गिल 2000 रन बनाने वाले कुल 48वें बल्लेबाज बन गए हैं।
Shubman Gill completed 2000 आपको बता दें कि गिल का सबसे अच्छा सीजन पिछले साल आया था, जब उन्होंने अपने पहले आईपीएल 2022 सीजन में गुजरात टाइटन्स की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले सीजन में उन्होंने 16 पारियों में 34.50 की औसत से 483 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले सीजन में 96 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार अर्धशतक बनाए थे।
Read More: नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक, रेत से भरे 2 ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले
बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6727 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल ने 77 पारियों में 2000 रन पूरे किए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 31 गेंद में 39 रन बनाए। गिल ने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी भी की। शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में 37 गेंदों में 63 रन की दमदार पारी खेली। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में लय बरकरार नहीं रख सके।

Facebook



