Bhopal updates: भोपाल में होने वाले एयर शो को लेकर आम जनता के लिए कुछ खास जानकारियां, पढ़िए पूरी ख़बर…
Bhopal updates: भोपाल में होने वाले एयर शो को लेकर आम जनता के लिए कुछ खास जानकारियां, पढ़िए पूरी ख़बर...
Bhopal updates: भोपाल के आसमान पर 30 सितंबर को होने वाले वायुवीर एयर शो के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। आम लोग बोट क्लब और वीआईपी रोड पर खड़े होकर इस शो को देख सकेंगे। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वीवीआईपी लोग शामिल होंगे।
शासन ने उन्हीं के लिए विंड एंड वेव्स में बैठने की व्यस्था की है। इनमें भी सिर्फ पास से ही एंट्री रहेगी। शेष सभी के लिए इसमें एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस ये फाइटर प्लेन उड़ान भरकर भोपाल आएंगे। एयर शो में एक साथ 50 फाइटर प्लेन बड़े तालाब के ऊपर करतब दिखाएंगे।
View this post on Instagram

Facebook



