पोल्ट्रीफार्म से जुड़े छत्तीसगढ़ इंटीग्रेशन फार्मर एसोसिएशन की प्रदेशस्तरीय बैठक, 200 फार्मर हुए शामिल
पोल्ट्रीफार्म से जुड़े छत्तीसगढ़ इंटीग्रेशन फार्मर एसोसिएशन की प्रदेशस्तरीय बैठक! State level meeting of Chhattisgarh Integration Farmers
दुर्ग: State level meeting of Chhattisgarh Integration Farmers पोल्ट्रीफार्म से जुड़े छत्तीसगढ़ इंटीग्रेशन फार्मर एसोसिएशन की प्रदेशस्तरीय बैठक दुर्ग में आहूत किया गया। इस बैठक में 7 जिले के फार्मर शामिल हुए जिसमे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, महासमुंद और बेमेतरा के करीब 200 फार्मर उपस्थित हुए।
State level meeting of Chhattisgarh Integration Farmers बैठक में दुर्ग बालोद महासमुंद राजनांदगांव जिला के पदाधिकारियों का गठन भी किया गया। बैठक में अपनी समस्याओं को भी प्रमुख रूप से रखा गया जिसके तहत इंटीग्रेशन कंपनियों के द्वारा फार्मरों को मानक स्तर के चीक्स प्रदान नहीं करना एवं दाना की क्वालिटी भी मानक स्तर का ना होना है।
जिससे फार्मरों का ग्रोइंग चार्ज ठीक से नहीं हो पा रहा। बैठक में तय किया गया है कि उन्हें दाना की गुणवत्ता बेहतर एवं एक दिवसी चूजे का वजन कम से कम 45 ग्राम होना चाहिये,,वही उन्होंने मांग की है कि एग्रीमेंट की कॉपी दोनों पक्षों के सामने होना चाहिए।
Read More: लोहे की खदान में बड़ा हादसा, पानी भरने से 14 मजदूरों की मौत, एक लापता
दवाई का चार्ज प्रति चूजा ₹4 होना चाहिए। एफसीआर 1. 75 दिया जाना चाहिए मृत्यु दर कंपनी के द्वारा 10% मिलना चाहिए कंपनी का प्रोडक्शन कॉस्ट ₹90 प्रति किलो होना चाहिए एवं दाने एवं चूजे की क्वालिटी गलत दिए जाने पर प्रति बायलर फार्मरों को ₹15 कंपनसेशन देना अनिवार्य किया जाना चाहिए यह सारी मांग संगठन के द्वारा रखी गई।

Facebook



