Phd की छात्रा से टीचर ने की गंदी डिमांड, शिकायत के बाद एएमयू के प्रोफेसर पर दर्ज हुई FIR

Teacher made dirty demand from PhD student: इससे दुखी छात्रा ने डीजीपी-एसएसपी को ऑनलाइन शिकायत भेजी जिसका संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस ने छात्रा को बुलाया और तहरीर लेकर महिला थाने में मामला दर्ज किया है।

Phd की छात्रा से टीचर ने की गंदी डिमांड, शिकायत के बाद एएमयू के प्रोफेसर पर दर्ज हुई FIR

professor made dirty demand from PhD student

Modified Date: May 28, 2023 / 04:55 pm IST
Published Date: May 28, 2023 4:53 pm IST

professor made dirty demand from PhD student: अलीगढ़, 28 मई 2023। यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर पीएचडी कर रही छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवा दी है। छात्रा का आरोप है कि वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग के प्रोफेसर ने रिसर्च पेपर जमा करने के नाम पर उससे अश्लील मांग की है, जब उसने इसका विरोध किया तो प्रोफेसर ने अभद्रता करते हुए शोध पत्र मंजूर न करने की धमकी दी है। इससे दुखी छात्रा ने डीजीपी-एसएसपी को ऑनलाइन शिकायत भेजी जिसका संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस ने छात्रा को बुलाया और तहरीर लेकर महिला थाने में मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई एफआईआर में बदायूं जिले की रहने वाली स्टूडेंट ने लिखा कि 2017 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में उसने एडमिशन लिया था, जिसके बाद उसने वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग के प्रोफेसर के अंडर में रिसर्च शुरू की थी। छात्रा के अनुसार, 5 साल लगातार मेहनत करने के बाद डाटा इकट्ठा कर थीसिस को तैयार किया था। इसके बाद छह महीने पहले थीसिस को सबमिशन भी दे दी थी।

read more:  पन्ना में वन अमला और माफिया के बीच मारपीट। मारपीट में बीट गार्ड घायल, अस्पताल में भर्ती

 ⁠

professor made dirty demand from PhD student छात्रा के अनुसार उस समय ऑब्जर्वर और डिपार्टमेंट के और लोगों ने कोई टीका टिप्पणी उस सम्बमिशन में नहीं की, लेकिन जब थीसिस प्रोफेसर के पास पहुंची तो उन्होंने यह कहते हुए उसे रिजेक्ट कर दिया कि थीसिस सही नहीं है और वह इस पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।

शिकायतकर्ता पीएचडी छात्रा ने आरोप लगाया कि वाइल्ड लाइफ साइंस विभाग के प्रोफेसर उस पर बुरी नजर रखते हैं, उन्होंने कई बार छात्रा को अकेले में बुलाने की कोशिश भी की। जब वह रिसर्च के काम से उनके पास जाती है तो प्रोफेसर उस पर अश्लील टिप्पणी भी करते हैं।

read more: पति की मौत के कुछ महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई महिला, बंद हो गए ताने मारने वाली सास के भी मुंह जब खुला सनसनीखेज राज

पीड़िता ने कहा, ”थीसिस मंजूरी के लिए सर ने मेरे सामने एक अश्लील प्रस्ताव रखा. जिसके लिए मैंने मना किया तो उन्होंने थीसिस को जमा नहीं किया। पीड़िता के मुताबिक, 2 मई तो उसने जब थीसिस के बारे में प्रोफेसर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की और चैंबर से बाहर निकाल दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है, मामले की जांच अभी जारी है।

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com