IND vs SA Live Score: राजधानी रायपुर में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बेकार हुआ कोहली और गायकवाड़ का शतक
IND vs SA Live Score: राजधानी रायपुर में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बेकार हुआ कोहली और गायकवाड़ का शतक
IND vs SA Live Score
- दक्षिण अफ्रीका ने विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ा रन चेज (359 रन) पूरा किया
- विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने 195 रन की साझेदारी की
- एडन मार्करम ने 98 गेंदों पर 110 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई
रायपुर: IND vs SA Live Score छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। दक्षिण आफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ा रन चेज हासिल किया है।
IND vs SA Live Score टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया। 359 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने 26 के स्कोर पर डिकॉक (8) का विकेट गंवाया। कप्तान तेम्बा बावुमा 48 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंद में 54 रन बनाए। एडन मार्करम ने 98 गेंद में 110 रन बनाए। मैथ्यू ने 64 गेंद में 68 रन का योगदान दिया। मार्को यान्सेन दो रन ही बना सके।
टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ने सधी हुई शुरुआत की। रोहित शर्मा (14) और यशस्वी जायसवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। रोहित पांचवें जबकि यशस्वी 10वें ओव में आउट हुए। इसके बाद, विराट कोहली और ऋतुराज गायकाड़ ने दमदार साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन जोड़े।
गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। यह उनका पहला वनडे शतक है। कोहली ने 93 गेंदों में 102 रन बटोरे, जिसमें सात चौके और दो छक्के हैं। कोहली ने वनडे में 53वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 84वां शतक जमाया। वॉशिंगटन सुंदर (1) का बल्ला नहीं चला। ऐसे में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। राहुल ने 43 गेंदों में नाबाद 66 रन जोड़े। उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के निकले। जडेजा ने 27 गेंदों में दो चौकों के जरिए नाबाद 24 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने दो जबकि लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Facebook



