IND vs SA Live Score: राजधानी रायपुर में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बेकार हुआ कोहली और गायकवाड़ का शतक

IND vs SA Live Score: राजधानी रायपुर में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बेकार हुआ कोहली और गायकवाड़ का शतक

IND vs SA Live Score: राजधानी रायपुर में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बेकार हुआ कोहली और गायकवाड़ का शतक

IND vs SA Live Score

Modified Date: December 3, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: December 3, 2025 10:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दक्षिण अफ्रीका ने विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ा रन चेज (359 रन) पूरा किया
  • विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने 195 रन की साझेदारी की
  • एडन मार्करम ने 98 गेंदों पर 110 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई

रायपुर: IND vs SA Live Score छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। दक्षिण आफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ा रन चेज हासिल किया है।

IND vs SA Live Score टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया। 359 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने 26 के स्कोर पर डिकॉक (8) का विकेट गंवाया। कप्तान तेम्बा बावुमा 48 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंद में 54 रन बनाए। एडन मार्करम ने 98 गेंद में 110 रन बनाए। मैथ्यू ने 64 गेंद में 68 रन का योगदान दिया। मार्को यान्सेन दो रन ही बना सके।

टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ने सधी हुई शुरुआत की। रोहित शर्मा (14) और यशस्वी जायसवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। रोहित पांचवें जबकि यशस्वी 10वें ओव में आउट हुए। इसके बाद, विराट कोहली और ऋतुराज गायकाड़ ने दमदार साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन जोड़े।

 ⁠

गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। यह उनका पहला वनडे शतक है। कोहली ने 93 गेंदों में 102 रन बटोरे, जिसमें सात चौके और दो छक्के हैं। कोहली ने वनडे में 53वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 84वां शतक जमाया। वॉशिंगटन सुंदर (1) का बल्ला नहीं चला। ऐसे में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। राहुल ने 43 गेंदों में नाबाद 66 रन जोड़े। उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के निकले। जडेजा ने 27 गेंदों में दो चौकों के जरिए नाबाद 24 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने दो जबकि लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Bhopal Crime News: एक्सीडेंट की सूचना देकर बना ‘हीरो’, पर CCTV ने बना दिया कातिल, बहन के साथ करता था ये घिनौना काम… सच जानकर पुलिस भी दंग

Bilaspur News: दो दर्जन से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की चल रही थी तैयारी, अचानक आ धमके हिंदू संगठन के लोग, फिर जो हुआ देखें वीडियो में 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।