Telangana Elections 2023: राहुल गांधी का विपक्षी पार्टियों पर बड़ा हमला, बोले- मुख्यमंत्री KCR पर ED, CBI, IT का कोई केस नहीं, BRS को वोट देंगे तो वो BJP को जाएगा

Telangana Elections 2023: छत्तीसगढ़ में हमने किसानों का कर्ज माफ किया और आज वहां धान के लिए सर्वाधिक दाम मिलता है। कर्नाटक में महिलाएं बस में फ्री यात्रा करती हैं। हर महीने महिलाओं और किसानों के खातों में पैसे आते हैं।

Telangana Elections 2023: राहुल गांधी का विपक्षी पार्टियों पर बड़ा हमला, बोले- मुख्यमंत्री KCR पर ED, CBI, IT का कोई केस नहीं, BRS को वोट देंगे तो वो BJP को जाएगा

Rahul Gandhi Chhattisgarh visit

Modified Date: October 18, 2023 / 10:50 pm IST
Published Date: October 18, 2023 10:48 pm IST

Telangana Elections 2023: नईदिल्ली । तेलंगाना में भी चुनावी प्रचार प्रसार जोरों पर हैं, हर रोज नेता जनता से बड़े बड़े वादे कर रहे हैं इसी कड़ी में तेलंगाना में राहुल गांधी ने भी जनता से कई वादे किए और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया। राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में हमने मुफ्त इलाज का वादा किया, आज वहां 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त है। छत्तीसगढ़ में हमने किसानों का कर्ज माफ किया और आज वहां धान के लिए सर्वाधिक दाम मिलता है। कर्नाटक में महिलाएं बस में फ्री यात्रा करती हैं। हर महीने महिलाओं और किसानों के खातों में पैसे आते हैं।

मैं यहां तेलंगाना में आपसे कह रहा हूं- जो आपका हक है, वो हम गारंटी के साथ आपको देंगे। चाहे कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान हो या छत्तीसगढ़… हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं।

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में BRS और कांग्रेस के बीच में चुनाव हो रहा है, क्योंकि BJP को हमने हरा दिया है। लेकिन BJP चाहती है कि BRS तेलंगाना में जीते, क्योंकि ये दोनों एक साथ काम कर रहे हैं और इनके साथ AIMIM भी मिली हुई है। याद रखिए…BJP, BRS और AIMIM तीनों मिलकर कांग्रेस को हराने की कोशिश कर रही हैं। इसका सबसे बड़ा सबूत है कि आपके मुख्यमंत्री KCR पर ED, CBI, IT का कोई केस नहीं है। आप अगर BRS को वोट देंगे तो वो BJP को जाएगा।

read more: CG Congress Candidate List: तन्हा रह गए नंदकुमार साय.. कांग्रेस ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, जहाँ से थी उम्मीद वहां इसे बनाया उम्मीदवार

read more:  Telangana Elections 2023: तेलंगाना में कांग्रेस सरकार का वादा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, छात्राओं को ‘इलेक्ट्रिक स्कूटर’ देने का वादा 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com