MP News: बहुचर्चित तीन विधायकों के मामले में कोर्ट ने दी बड़ी राहत, इस मामले में विधायकी पर गहराया था संकट

The court gave a big relief in the case of the famous three MLAs... बहुचर्चित तीन विधायकों के मामले में कोर्ट ने दी बड़ी राहत

MP News: बहुचर्चित तीन विधायकों के मामले में कोर्ट ने दी बड़ी राहत, इस मामले में विधायकी पर गहराया था संकट

Constable shot himself

Modified Date: February 3, 2023 / 11:06 am IST
Published Date: February 3, 2023 10:57 am IST

The court gave a big relief in the case of the famous three MLAs: भोपाल। मध्यप्रदेश की बहुचर्चित तीन विधायकों के मामले में तीनों को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। मध्य प्रदेश के विधायकों अजब सिंह कुशवाह, जजपाल सिंह जज्जी, राहुल लोधी को विधायकों की सुविधाएं मिलती रहेंगी। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद तीनों को वेतन और अन्य सुविधाएं भी मिलती रहेंगी। तीनों की विधायकी को लेकर प्रदेश की राजनीति में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ था। वहीं उनके विधायकी को लेकर व्याप्त संशय पर से भी हाईकोर्ट के फैसले से विराम लग गया है।

MP News: प्रदेश में श्रमिकों को दूसरे राज्यों में बंधक बनाने का तीसरा मामला आया सामने, 20 मजदूरों से करवाया जा रहा था ये काम

The court gave a big relief in the case of the famous three MLAs: शीतकालीन सत्र के दौरान तीनों की विधायकी पर संकट गहराया था। कुशवाह को जमीन की धोखाधड़ी के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट से राहत मिली है। इसी तरह जजपाल सिंह के जाति प्रमाण पत्र संबंधी फैसले को लेकर उन पर एफआईआर करने पर रोक लगाई गई है। वहीं राहुल लोधी का निर्वाचन रद्द किए जाने पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है। तीनों विधायकों की बजट सत्र में उपस्थिति को लेकर अब कोई संशय नहीं है। शीतकालीन सत्र के दौरान तीनों विधायक सदन से अनुपस्थित रहे थे, अब कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में