MP News: प्रदेश में श्रमिकों को दूसरे राज्यों में बंधक बनाने का तीसरा मामला आया सामने, 20 मजदूरों से करवाया जा रहा था ये काम

20 Hostage laborers were freed and brought back safely प्रदेश में श्रमिकों को दूसरे राज्यों में बंधक बनाने का तीसरा मामला आया सामने

  •  
  • Publish Date - February 3, 2023 / 10:43 AM IST,
    Updated On - February 3, 2023 / 11:03 AM IST

20 Hostage laborers were freed and brought back safely: कटनी। जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के चंदनखेड़ा ग्राम के करीबन 20 श्रमिक जो महाराष्ट्र के बीड में बंधक बने हुए थे उन्हे कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों के बाद बंधक मुक्त करा सुरक्षित कटनी वापस लाया गया।

प्रदेश में बंधक मजदूरों का तीसरा मामला

कटनी कलेक्टर ने बताया की कटनी जिले के श्रमिको को दूसरे राज्यों में बाधक बनाए जाने का यह तीसरा मामला सामने आया है। एक विजयराघवगढ़ और दो अन्य मामले बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के है। तीनो उनके द्वारा प्रयास करते हुए मजदूरों को सकुशल कटनी वापस लाया गया है। उन्हे उनके की ग्राम में रोजगार दिलाने के लिए सरकारी योजना के तहत मनरेगा और स्वरोजगार के तहत काम दिलाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है कि कटनी जिले के मजदूर अन्य राज्यों में काम करने के लिए ना जाए।

कलेक्टर ने सकुशल वापस पहुंचाया

20 Hostage laborers were freed and brought back safely: कलेक्टर अवी प्रसाद ने यह भी बताया की बंधक बने मजदूरों का तीसरा मामला बहोरीबंद के चंदनखेडा ग्राम का है, जहां के श्रमिक अपने पूरे परिवार समेत 20 मजदूर महाराष्ट्र के बीड में गन्ना कटाई में काम करने के लिए गए हुए थे। जिन्हे वहा बंधक बना कर रखा हुआ था, जिसकी शिकायत जैसे ही उन्हे लगी वे महाराष्ट्र के बीड जिले के कलेक्टर और अन्य अधिकारियो की मदद से इन सभी मजदूरों को सकुशल कटनी वापस ला श्रमिकों को कटनी स्टेशन पर रिसीव कर उनके निवास ग्राम चांदनखेड़ा भेजा गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक