Bhopal rain: दावों की पोल खोलती बारिश, कुछ ही घंटों में तरबतर हुई राजधानी

दावों की पोल खोलती बारिश, कुछ ही घंटों में तरबतर हुई राजधानी, सड़कों पर भरा कमर तक पानी

Bhopal rain: दावों की पोल खोलती बारिश, कुछ ही घंटों में तरबतर हुई राजधानी, सड़कों पर भरा कमर तक पानी, मोटरों से पानी निकालने को मजबूर रहवासी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:56 AM IST, Published Date : July 4, 2022/2:39 pm IST

Bhopal rain: भोपाल। मध्यप्रदेश में हुई हल्की- फिल्की बारिश ने विकास के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है। इस बात का अंदाजा राजधानी भोपाल में हुई बारिश से लगा सकते है। मानसून की एंट्री के बाद प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है, ऐसे में भोपाल में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश ने ही सरकार के सारे दावों की हवा निकाल दी है। भोपाल के कई मुख्य मार्गों पर घुटनों तक पानी भरा दिखाई दिया। जिससे सड़कों पर से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने राजधानी में आगामी 3-4 घंटो में भारी वर्षा के साथ वज्रपात का रेड अलर्ट के साथ अन्य जिलों में भी रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़े-  सबसे महंगे में बिका ‘कप्तान’, बकरे की कीमत जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान…

कई इलाको में भरा पानी

Bhopal rain: इतना ही नहीं भोपाल के सलईया ईलाके में गाड़िया डूब गई। ऐसा ही नजारा हमीदिया अस्पताल रोड़ पर भी दिखाई दिया। यहां से आने जाने वालें लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भोपाल की बाड़गंगा रोड पर भी पानी इतना ज्यादा आ गया कि यहां से आम जन का निकलना मुश्किल हो गया। यहां के कुछ ईलाकों में रहवासी घरों से पानी निकालते नजर आए। कुछ के घर में तो इतना पानी भर गया था कि मोटर की मदद लेना पड़ा। गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में अभी रिमझिम बारिश हो रही है और थोड़ी सी ही बारिश में भोपाल जलमग्न हो गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश में भोपाल का क्या हाल होगा।

ये भी पढ़े- Chhattisgarh में यहां मौत के बाद लाश को नसीब नहीं हो रही दो गज जमीन | जानिए क्या है पूरा मामला…

बीजेपी की आफत की बारिश

Bhopal rain: भोपाल में कुछ ही घंटों की बारिश ने सरकार की धड़कने तेज कर दी है। प्रदेश में निकाय चुनाव का माहौल है ऐसे में सभी पार्टियां जनता के बीच जाकर बड़े-बड़े दावो के साथ प्रचार कर रही है। लेकिन इस बारिश ने बीजेपी की मुश्किले बढ़ा दीं है। रिमझिम के भारी बारिश का असर कहीं न कहीं आने वाले चुनाव में भी देखने को मिलेगा। मानसून की दस्तक से बीजेपी डरी हुई है तो वहीं कांग्रेस इस बारिश को भगवान का आशीर्वाद मान रही है।