The snake enjoyed the 100 km journey, when the car driver looked behind

सांप ने उठाया 100 किमी यात्रा का लुत्फ, कार चालक की पीछे पड़ी नजर तो हलक में अटक गई जान

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:55 PM IST, Published Date : August 28, 2022/12:45 pm IST

Snake found in Jabalpur car : जबलपुर – मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर एक सांप 100 किमी की दूरी तय कर जबलपुर पहुंच गया। दरअसल, मामला कुछ इस प्रकार है कि मंडला से जबलपुर आए कार चालक की जान उस वक्त बन आई जब उसकी कार में लंबा सा सांप देखा गया। इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब वह कुछ देर के लिए जबलपुर रानीताल चौराहे पर रूका। इस दौरान उसे पता चला की उसकी कार में सांप है। जिसके बाद वह तुरंत ही कार से नीचे उतर गया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : खुदाई के दौरान मजदूरों को मिला बेशकीमती खजाना, धातु के लोटै में थीं सोने की गिन्नीयां और चेन

Snake found in Jabalpur car : कार चालक को सूचना मिलते ही उसने तुरंत सांप विशेषज्ञों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सांप विशषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर सांप को बाहर निकाला और जंगल में सुरक्षित छोड दिया। कार में सांप पीछे डिग्गी में बैठकर जबलपुर पहुंचा था। जानकारी के लिए बता दूं कि मंडला से जबलपुर की दूरी लगभग 100 किमी है और इतनी दूरी तय कर सांप जबलपुर पहुंचा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें