आरोपी को पकड़ने जा रही पुलिस टीम की गाड़ी को वाहन ने मारी टक्कर, SI, हवलदार और आरक्षक की मौत
The vehicle of the police team going to catch the accused was hit by the vehicle, SI, constable and constable
Muraina police vehicle accident news
मुरैना, मध्यप्रदेश। सड़क हादसे में यूपी के 3 पुलिसकर्मी समेत ड्राइवर की मौत। आरोपी को पकड़ने ग्वालियर आ रही थी यूपी पुलिस।
इसी दौरान सड़क हादसे में एसआई, हवलदार और आरक्षक की मौत हो गई।
बामोर थाना इलाके की नेशनल हाइवे-3 में अज्ञात वाहन ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी।
पढ़ें- 114 फाइटर जेट्स खरीदेगी भारतीय वायुसेना, 1.25 लाख करोड़ की आएगी लागत
हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। एक गंभीर घायल को ग्वालियर ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।

Facebook


