डिलीवरी के दौरान न हो दर्द, इसलिए महिला ने उठाया ये खतरनाक कदम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि…
There should be no pain during delivery, so the woman took this dangerous step, then something happened that...
चेन्नईः तमिलनाडु के चेन्नई में गर्भपात की दवाई लेने से एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने डिलीवरी में होने वाले दर्द को सोच-सोच कर परेशान थी। इसी को लेकर वह गर्भपात की गोलियों का सेवन करती थी। बड़ी मात्रा में गोलियों का सेवन करने से उनके गर्भ में संक्रमण हो गया।
read more : नेचुरल गैस की कीमतों में 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी, एक अक्टूबर से लागू होगा नया दर
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले वह बाथरूम में फिसल गई थी, जिसके बाद उन्हें पेट दर्द की शिकायत होने लगी। इलाज के लिए अस्पताल गई तो डॉक्टरों ने कहा गर्भ में संक्रमण हो गया है, इसे सर्जरी करके बाहर निकालना होगा। सर्जरी के बाद महिला की तबियत और बिगड़ गई और कुछ दिन बाद उनकी मौत हो गई।
read more : इस बार बिना पटाखों की मनेगी दीवाली, 4 महीने तक नहीं होगी कोई आतिशबाजी, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
इसके बाद जब महिला का पोस्टमार्टम किया गया तो इसका खुलासा हुआ। उसने गर्भ गिराने के लिए गोलियां ली थी। डॉक्टरों ने कहा कि महिला के परिवार के सदस्यों ने उन्हें बताया कि उसने गर्भपात के लिए दवा ली थी। गर्भपात के लिए दवाएं लेना काफी खतरनाक होता है।

Facebook



