पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बजट सत्र में होगी आरपार की लड़ाई, भाजपा विधायक ने भी लिखा सीएम को पत्र
विधानसभा के आगामी बजट सत्र में कांग्रेस MLA राज्य सरकार पर दबाव बनाएंगे। इधर BJP MLA नारायण त्रिपाठी ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर राज्य के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। There will be a cross fight in the budget session regarding restoration of old pension, BJP MLA also wrote letter to CM
restoration of old pension
भोपाल। restoration of old pension: सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में आरपार की लड़ाई करने का कांग्रेस ने मन बना लिया है। दरअसल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने यह संकल्प लिया है कि कर्मचारी पेंशन बहाली को लेकर हम सरकार पर विधानसभा में दबाव बनाएंगे।
ये भी पढ़ें: भारत के रूस के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहने पर शीर्ष रिपब्लिकन सांसद ने जताई निराशा
विधानसभा के आगामी बजट सत्र में कांग्रेस MLA राज्य सरकार पर दबाव बनाएंगे। इधर BJP MLA नारायण त्रिपाठी ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर राज्य के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: भारत को 30 प्रीडेटर ड्रोन देने के सौदे पर बातचीत अंतिम चरण में है : सूत्र
बता दें कि देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग शासकीय कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। इस दिशा में कदम भी उठाया जा चुका है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने राज्य के कर्मचारियों की मांग पर पुरानी पेंशन नीति लागू करने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से अन्य राज्य सरकारों परी इसे लागू करने का दवाब बनाया जा रहा है।

Facebook



