पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बजट सत्र में होगी आरपार की लड़ाई, भाजपा विधायक ने भी लिखा सीएम को पत्र

विधानसभा के आगामी बजट सत्र में कांग्रेस MLA राज्य सरकार पर दबाव बनाएंगे। इधर BJP MLA नारायण त्रिपाठी ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर राज्य के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। There will be a cross fight in the budget session regarding restoration of old pension, BJP MLA also wrote letter to CM

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बजट सत्र में होगी आरपार की लड़ाई, भाजपा विधायक ने भी लिखा सीएम को पत्र

restoration of old pension

Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: February 27, 2022 1:07 pm IST

भोपाल। restoration of old pension: सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में आरपार की लड़ाई करने का कांग्रेस ने मन बना लिया है। दरअसल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने यह संकल्प लिया है कि कर्मचारी पेंशन बहाली को लेकर हम सरकार पर विधानसभा में दबाव बनाएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत के रूस के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहने पर शीर्ष रिपब्लिकन सांसद ने जताई निराशा

विधानसभा के आगामी बजट सत्र में कांग्रेस MLA राज्य सरकार पर दबाव बनाएंगे। इधर BJP MLA नारायण त्रिपाठी ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर राज्य के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: भारत को 30 प्रीडेटर ड्रोन देने के सौदे पर बातचीत अंतिम चरण में है : सूत्र

बता दें कि देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग शासकीय कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। इस दिशा में कदम भी उठाया जा चुका है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने राज्य के कर्मचारियों की मांग पर पुरानी पेंशन नीति लागू करने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से अन्य राज्य सरकारों परी इसे लागू करने का दवाब बनाया जा रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com