MP Assembly Election 2023

MP Assembly Election 2023: मतदाताओं के बीच दुल्हे की तरह पहुंचे ये उम्मीदवार, समर्थकों ने बराती बनकर लोगों से की वोट करने की अपील

MP Assembly Election 2023: मतदाताओं के बीच दुल्हे की तरह पहुंचे ये उम्मीदवार, समर्थकों ने बराती बनकर लोगों से की वोट करने की अपील

Edited By :   Modified Date:  November 4, 2023 / 03:20 PM IST, Published Date : November 4, 2023/3:20 pm IST

दिलीप सोनी, भिंड: 

MP Assembly Election 2023:  मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी दूल्हा बनकर वोट मांगने जब पहुंचे तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं, उसके समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ डांस करते साथ चल रहे थे। दरअसल, भिंड जिले के प्रत्याशी अपने वोटरों को रिझाने के अजब-गजब तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर अपना प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं। अटेर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने प्रचार करने का ऐसा प्रयोग किया कि लोग उन्हें देखकर दंग रह गए।

Read More: Dhamtari News: जिले में बढ़ा अपराधियों का आतंक, एक ही दिन में चाकूबाजी की दो वारदातों को दिया अंजाम, मामले में दो युवक घायल

समर्थकोंं ने बराती बनकर की वोट करने की अपील

घोड़े पर सवार होकर वह लोगों के बीच पहुंच गए और उनके समर्थक बराती बनकर साथ वोट करने की अपील करते नजर आए। अटेर में कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे नेता प्रतिपक्ष रहे पिता सत्यदेव कटारे की मौत के बाद हुए उपचुनाव जीते थे। 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद उन्हें मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया था। लेकिन वह चुनाव हार गए। इस बार हेमंत कटारे अपनी विधानसभा अटेर से सहकारिता मंत्री बीजेपी प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे है। उनका प्रचार-प्रसार जोर शोर से डोर-टू-डोर संपर्क करने में जुटे हैं।

Read More: Shivraj Singh Chauhan Net Worth: कमाई के मामले में शिवराज से कहीं आगे है पत्नी साधना, जानिए कितनी दौलत की हैं मालकिन 

MP Assembly Election 2023:कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने प्रचार करने का ऐसा तरीका अपनाया जो उनकी विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रचार का यह नायाब अंदाज देख घरों के अंदर बैठे वोटर बाहर निकल आए। नेता जी घोड़े पर सवार दूल्हा बनकर अपना प्रचार कर रहे थे और उनके आगे कार्यकर्ता व समर्थक ढोल पर थिरकते हुए उनके समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें