Today Live News and Updates 11th Oct 2025: ‘अफ़ग़ानिस्तान से कोई भी आतंकवादी भारत नहीं आएगा’, अफगानी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले मौलाना अरशद मदनी
Today Live News and Updates 11th Oct 2025: 'अफ़ग़ानिस्तान से कोई भी आतंकवादी भारत नहीं आएगा', अफगानी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले मौलाना अरशद मदनी
Today Live News and Updates 11th Oct 2025
Today Live Breaking News and Updates 11th Oct 2025: अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी से मुलाक़ात के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा, “… मैंने उनसे कहा कि आपके साथ हमारे संबंध सिर्फ़ अकादमिक नहीं हैं। आपने भारत की आज़ादी में योगदान दिया है। हमारे पूर्वजों ने भारत की आज़ादी के लिए अफ़ग़ानिस्तान की धरती को चुना था… अपनी आज़ादी के लिए आपने अमेरिका और रूस जैसी ताकतों को हराया था। जब हमने ब्रिटेन को हराया था, तब आपने हमसे यह सीखा था कि यह कैसे किया जाता है… मैंने उनसे (अफ़ग़ान विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी से) कहा कि यह मुलाक़ात दर्शाती है कि भारत के मुसलमानों और दारुल उलूम देवबंद के आपके साथ कितने गहरे रिश्ते हैं। दुनिया के सभी देशों के बीच, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो, सद्भाव होना चाहिए… हमारी कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई… दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर होंगे। भारत को शिकायत रही है कि अफ़ग़ानिस्तान भारत में आतंकवादी भेजता है। अब इस मुलाक़ात के बाद यह तय हो गया है कि अफ़ग़ानिस्तान से कोई भी आतंकवादी भारत नहीं आएगा…”
#WATCH | Saharanpur, UP | After meeting Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi, Jamiat Ulema-e-Hind President Maulana Arshad Madani says, “… I told him that our ties with you are not just academic. You contributed to the independence of India. Our forefathers chose the… pic.twitter.com/pQkLZufGcq
— ANI (@ANI) October 11, 2025

Facebook



