Today Live News and Updates 22nd Sep 2025: इदौर में 5 मंजिला मकान गिरा, कई लोगों के दबे होने की आशंका, मची अफरातफरी
Today Live News and Updates 22nd Sep 2025: इदौर में 5 मंजिला मकान गिरा, कई लोगों के दबे होने की आशंका, मची अफरातफरी
Today Live Breaking News and Updates 22nd Sep 2025: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पांच मंजिला मकान अचानक गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया।
Indore News मिली जानकारी के अनुसार, हादसा वार्ड 60 के कोष्टी मोहल्ले का है। जवाहर मार्ग पार्किंग के पास बने पांच मंजिला मकान अचानक गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने में जुट गई है। अब तक 11 लोगों सुरक्षित बाहर निकाल किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकी लोगों को निकालने का काम जारी है। आपको बता दें कि घर काफी पुराना है। हादसे का कारण ड्रेनेज की लाइन है। इस घर में पांच भाई का परिवार रहता है। गंदे पानी की ड्रेनेज लाइन घर के बेसमेंट में जा रही है जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।

Facebook



