TS Singh Deo Statement: झीरम घाटी नरसंहार पर सियासत.. जेपी नड्डा के बयान पर बिफरे टीएस सिंहदेव, डॉ रमन सिंह की सरकार को लेकर कह दी ये बात
TS Singh deo Statement Jhiram Naxal Attack: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पिछले दिनी जांजगीर में एक जनसभा को सम्बोधित किया था। 'जनादेश परब' समारोह में उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर प्रहार करते हुए झीरम मामले पर पार्टी और पार्टी नेताओं की भूमिका पर सवाल खड़े किये थे।
TS Singhdeo Statement Jhiram Naxal Attack || Image- IBC224 News Archive
- जेपी नड्डा के बयान पर टीएस सिंहदेव नाराज
- झीरम घाटी हमले पर सियासत तेज
- रमन सिंह सरकार की भूमिका पर सवाल
TS Singh deo Statement Jhiram Naxal Attack: रायपुर: झीरम घाटी नक्सली हमले को लेकर कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाने वाले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने जमकर नाराजगी जाहिर किया है।
टीएस सिंहदेव ने जताई नाराजगी
‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट करते हुए सिंहदेव ने कहा कि, माननीय जेपी नड्डा जी का जांजगीर में दिया गया बयान बेहद आश्चर्यजनक और दुखद है। एक केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर होकर आप कह रहे हैं कि आप “जानते” हैं कि झीरम घाटी हमले में कौन शामिल था? यदि आपको जानकारी है, तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
टीएस सिंहदेव ने आगे कहा की, “नड्डा जी, आपने “रक्षक” की बात कही, लेकिन शायद आप भूल गए कि उस समय “रक्षक” कौन था? उस वक्त प्रदेश में डॉ रमन सिंह जी की सरकार थी। सुरक्षा बल और पुलिस तंत्र सीधे आपके अधीन थे। एक “नाकाबिल सरकार” अपने ही लोगों की रक्षा करने में विफल रही।”
पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि, “इतनी भीषण हत्या को महज राजनीति का विषय बनाना और जानकारी होने का दावा करने के बावजूद चुप रहना, क्या यह न्यायसंगत है? यदि आपके पास सबूत हैं, तो देश के सामने रखिए और कार्रवाई कीजिये। अन्यथा, इस तरह के बयानों के लिए आपको झीरम के शहीदों और कांग्रेस परिवार से माफी मांगनी चाहिए। झीरम का सच सामने आना ही चाहिए, लेकिन राजनीति के लिए शहीदों के अपमान को छत्तीसगढ़ स्वीकार नहीं करेगा।”
माननीय @JPNadda जी का जांजगीर में दिया गया बयान बेहद आश्चर्यजनक और दुखद है।
एक केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर होकर आप कह रहे हैं कि आप “जानते” हैं कि झीरम घाटी हमले में कौन शामिल था? यदि आपको जानकारी है, तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?नड्डा जी, आपने… pic.twitter.com/AlHGD4IEe2
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) December 24, 2025
सांसद ने किया बयान का समर्थन
TS Singh deo Statement Jhiram Naxal Attack: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 2013 के झीरम घाटी माओवादी हमले पर दिए बयान पर बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, “उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वह बिल्कुल सही है। इसमें कांग्रेस के अंदर के लोग शामिल थे। भले ही यह माओवादी आंदोलन था, लेकिन कांग्रेस के सदस्य भी इसमें शामिल थे, और इसी वजह से कांग्रेस के कुछ लोगों को नुकसान हुआ। हालांकि, इस मामले में कांग्रेस की संलिप्तता पूरी तरह साबित हो चुकी है ”
‘क्यों नहीं की गई कार्रवाई’ : विजय शर्मा, गृहमंत्री
नड्डा के बयान पर हो रही सियासत के बीच प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “मैं इसे तथ्यात्मक दृष्टिकोण से बताना चाहता हूं। पिछले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले, यह व्यापक रूप से दावा किया गया था कि सरकार बनने के बाद, झीराम घाटी माओवादी हमले से संबंधित सबूतों पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार सत्ता में आई, लेकिन संबंधित मंत्री और अधिकारी कुछ वर्षों बाद पद पर नहीं रहे। सवाल उठता है कि अगर कार्रवाई उनके अपने संसाधनों से नहीं की गई, तो इसका क्या कारण था? अगर इसे उनके अपने साधनों से नहीं निपटाया गया, तो शायद कुछ ऐसा ही उनकी जेब में छिपा है।”
Raipur, Chhattisgarh: On BJP National President JP Nadda’s statement on 2013 Jhiram Valley Maoist attack, Deputy Chief Minister Vijay Sharma says, “I want to state this from a factual perspective, Before the previous state assembly elections, it was widely claimed that once the… pic.twitter.com/61Lf57jLd6
— IANS (@ians_india) December 23, 2025
Delhi: On BJP National President JP Nadda’s statement regarding the 2013 Jhiram Valley Maoist attack, BJP MP Manan Kumar Mishra says, “Whatever he has said is absolutely correct. Congress insiders were involved in it. Even though there was a Maoist movement, Congress members were… pic.twitter.com/PeYNLuE6GH
— IANS (@ians_india) December 23, 2025
क्या था जेपी नड्डा का झीरम पर बयान?
TS Singh deo Statement Jhiram Naxal Attack: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पिछले दिनी जांजगीर में एक जनसभा को सम्बोधित किया था। ‘जनादेश परब’ समारोह में उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर प्रहार करते हुए झीरम मामले पर पार्टी और पार्टी नेताओं की भूमिका पर सवाल खड़े किये थे। उन्होंने कांग्रेस पर एक सनसनीखेज आरोप लगते हुए दावा किया था कि, पार्टी के अंदरूनी लोग ही 2013 के झीरम घाटी नक्सली हमले को अंजाम देने में शामिल थे। उन्होंने कहा कि इसके कारण कांग्रेस नेताओं की हत्या हुई थी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पिछली कांग्रेस सरकार का नक्सलियों के साथ समझौता था। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली ‘डबल-इंजन’ सरकार ने नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने काम किया। नड्डा ने कहा कि 2013 में झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले के दौरान वह छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रभारी थे। उन्होंने कहा था, “आज मैं बड़ी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि झीरम घाटी की घटना की जानकारी और अंदर की खबर कोई और नहीं दे रहा था। बल्कि पार्टी के लोग ही अपने लोगों को मरवाने के लिए लगे हुए थे और नक्सलियों के संपर्क में थे।”
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



