Home » Breaking News » Talks between PM Modi and Italy's PM Georgia Meloni
Live Breaking News and Updates 10th Sep 2025
भोपाल : कोलकाता इंटरैक्टिव सेशन में मिले 14,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव....
CM डॉ मोहन यादव ने निवेश के लिए 12 से अधिक उद्योगपतियों से की वन-टू-वन चर्चा....
सेशन में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की....
मध्यप्रदेश में उत्पादित आर्गेनिक कॉटन की मांग अनेक देशों में है...CM
प्रदेश टेक्सटाइल का हब बनने की ओर अग्रसर है...CM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 7 पीएम मित्रा पार्क स्वीकृत किए,पहला पीएम मित्रा पार्क धार को मिला है....
प्रधानमंत्री 17 सितंबर करेंगे भूमिपूजन....
उद्योगपति मध्यप्रदेश आएं,राज्य सरकार निवेशकों को पीएम मित्रा पार्क में हर संभव सहायता,सुविधा उपलब्ध करवाएगी....
बैतूल : एंबुलेंस नहीं पहुंची,मरीज को खाट पर ले जाना पड़ा....
चारपाई पर लिटाकर एक किलोमीटर तक ले गए मरीज...
बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड के सांगवानी का मामला....
गंभीर रूप से बीमार 70 वर्षीय आशाराम यादव को परिजन खून की उल्टियों के बाद गांव से चारपाई पर लिटाकर लगभग एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक लेकर आए...
गांव के अंदर की सड़क इतनी खराब, कि एंबुलेंस वहां तक पहुंच ही नहीं सकी....
गांव की सड़कें बनी दलदल,पैदल चलना भी मुश्किल.....
रायपुर
मां बेटे की जोड़ी ने रायपुर के सर्राफा कारोबारी को ठगा
नकली ब्रेसलेट देकर असली ज्वेलरी ले गए थे मां बेटे
रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं ठग मां बेटे
कुछ दिन पहले बिलासपुर में भी ऐसे ही सोने चांदी के कारोबारी को लगाया था चूना
कोतवाली थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, इनके पास से नगदी ज्वैलरी और कार बरामद
पखांजूर
गर्भवती महिला को खाट में लेकर नाला पार करवाया गया
बारिश के चलते नाले में था उफान, गांव नहीं पहुंची एंबुलेंस
जब एंबुलेंस तक गर्भवती को लेकर पहुंचे ग्रामीण
एंबुलेंस में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं थे मौजूद
समय पर इलाज नहीं होने से नवजात की मौत
पखांजूर थाना क्षेत्र के अंजाडी गांव की घटना
भोपाल.....
7832 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी.....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देंगे स्कूटी के लिए राशि....
12वीं कक्षा के स्कूल टॉपर्स को मिलेगी स्कूटी.....
निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत खातों में डालेंगे राशि....
कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11 बजे कार्यक्रम.....
सेनिटेशन-हाईजीन योजना में 7 वीं से 12 वीं तक की 20 लाख 37 हजार 439 छात्राओं को देंगे 61 करोड़ की राशि....
61 करोड़ की डालेंगे राशि....
20 हजार से अधिक छात्राओं के खातों में 7 करोड का स्टायपंड भी करेंगे ट्रांसफर....
रायपुर ब्रेकिंग ,
डिप्टी CM विजय शर्मा देख रहे द बंगाल फाइल्स फिल्म ,
पंडरी स्थित मॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देख रहे द बंगाल फाइल्स ,
फिल्म के प्रीमियर में बंगाल से भाजपा विधायक सुशांत घोष भी है शामिल ,
रायपुर
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
58 DSP का हुआ तबादला
रमाकांत साहू होंगे CSP सिविल लाइन रायपुर
बृजेश कुमार तिवारी होंगे DSP,ATS रायपुर
मीना चौधरी DSP, PTS राजनांदगांव
नरेश कुमार पटेल, DSP, IG ऑफिस रायपुर
नवी मोनिका शर्मा पांडेय, DSP,IG ऑफिस राजनांदगांव
ममता शर्मा, SDOP खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
LP जायसवाल, DSP, SIA, PHQ रायपुर
रुस्तम सारंग, सहायक सेनानी, प्रथम वाहिनी
इंदौर ब्रेकिंग
इंदौर --- पिता की मौत के बाद बेटा सुसाइड करने चढ़ा बिल्डिंग की छत पर
जिला अस्पताल की बिल्डिंग पर चढ़कर सुसाइड की कोशिश
समय रहते बिल्डिंग में काम कर रहे कर्मचारियों ने बचाया
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले पुजारी को बीएसएफ के ट्रक ने मारी थी टक्कर
हादसे में नेत्रपुरी गोस्वामी के सिर में आई थी गंभीर चोट
जय श्री कालोनी के पास हुआ था हादसा पुजारी की हुई थी मौके पर मौत
हादसे के बाद पिता की मौत से दुखी बेटा अभिषेक चढ़ा जिला अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग पर
सुसाइड करने का किया प्रयास समझाइश के बाद परिजनों के साथ किया रवाना
एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला पुलिस जुटी जांच में
दुर्ग-
मोहन नगर थाने से NDPS का आरोपी फरार
थाने में आरोपियों के गिनती के वक्त चकमा देकर भागा
करीब 200 ग्राम चिट्टा के साथ 7 आरोपी को किया था गिरफ्तार
आदतन अपराधी है फरार आरोपी गुरजीत
पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी
अयोध्या।
नेपाल के हिलसा में फंसे अयोध्या के 9 श्रद्धालु।
अयोध्या से मानसरोवर यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में से नौ लोग नेपाल के हिलसा में है फंसे।
1 सितम्बर को अयोध्या से प्रारंभ हुई थी यात्रा।
फंसे श्रद्धालुओं में सुशील राजपाल, चमन सिंह, मदन जयसवाल, विकास गुप्ता, रमाकांत यादव, शैलेंद्र अग्रहरी, अनूप कुमार सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव और हरीश्याम त्रिपाठी है शामिल।
आज शाम जिलाधिकारी अयोध्या से मुलाकात कर अपने परिजन की सुरक्षित वापसी के लिए करेंगे निवेदन।
नेपाल में सोशल मीडिया बैन होने के कारण श्रद्धालुओं के परिजन नेपाल में फंसे परिवार के सदस्यों से नहीं कर पा रहें है संपर्क।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट.....
मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश के छतरपुर के कुछ परिवारों के सदस्य नेपाल में हैं....
इनकी चिंता करते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं...
भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी सकुशल भारत वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं....
संकट की इस घड़ी में हम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नागरिकों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं....
बिलासपुर
ऑनलाइन फ्रॉड मामले में ICICI बैंक को ठहराया गया जिम्मेदार
उपभोक्ता फोरम ने पीड़ित ग्राहक को 20 हजार रु लौटाने का दिया आदेश
मानसिक क्षति और वाद व्यय के रूप में 10 हजार अतिरिक्त देने के निर्देश
ऑनलाइन ठगी से ग्राहक के खाते से 2018 में निकाले गए थे 20 हजार रु
फोरम ने माना, बैंक की लापरवाही से हुआ ग्राहक को नुकसान
जबलपुर- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण का अवॉर्ड लेकर लौटे महापौर
महापौर और कमिश्नर का नगर निगम में हुआ भव्य स्वागत
साफ हवा वाले शहरों में देश में दूसरे स्थान पर आया है जबलपुर
जबलपुर शहर को मिले हैं 200 में से 199 अंक
केंद्र सरकार से शील्ड के साथ मिली 1 करोड़ की राशि।
सूरजपुर
संयुक्त कार्यालय परिसर में ACB की कार्रवाई
6 हजार 6 सौ रु की रिश्वत लेते अनुरेखक गिरफ्तार
भू अभिलेख में पदस्थ है अनुरेखक प्रमोद नारायण
किसान को नक्शा देने के एवज में मांगी थी रिश्वत
संयुक्त कार्यालय परिसर सूरजपुर का मामला
रायसेन -
पीएम श्री नवोदय विद्यालय से छात्र लापता
7 बी क्लास का छात्र चंद्रमोहन अहिरवार लापता
स्कूल प्रबंधन ने बाड़ी थाने में लिखाई रिपोर्ट
परिजन और स्कूल प्रबंधन बच्चे की पतासाजी में लगा
बाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
कवर्धा
शक्कर फैक्ट्री के अधिकारी कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा,
फैक्ट्री के मेन गेट के सामने हड़ताल पर बैठे
ग्रेजुएशन, क्रमोन्नति और महंगाई भत्ते की मांग
टूल डाउन से कारखाना में सभी कार्य ठप्प पड़े
मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भोरमदेव शक्कर फैक्ट्री का मामला
कटनी
सुकमा में CRPF जवान का सुसाइड मामले में खुलासा
मृतक निलेश गर्ग अपने दोस्त के ब्लैकमेलिंग से परेशान था
सुकमा में CRPF जवान निलेश गर्ग ने खुद को मारी थी गोली
एआई फोटो से ब्लैकमेल कर रहा था दोस्त
तनाव में आकर जवान ने की आत्महत्या
कोतवाली पुलिस ने सोनल बिल्लियां को किया अरेस्ट
बुरहानपुर-
RES विभाग के सब इंजीनियर गिरफ्तार
सब इंजीनियर 12 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ग्राम हिंगना में ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत
मूल्यांकन के एवज में मांगी थी 20 हजार की रिश्वत
संजय नगर में इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई
छिंदवाड़ा: कांग्रेस विधायक के मॉल पर बड़ी कार्रवाई
अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया गया
परासिया में बना है विधायक है सुनील उईके का शॉपिंग मॉल
कांग्रेस कार्यकर्ता मॉल के सामने कर रहे प्रदर्शन
विधायक बोले- राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की जा रही कार्रवाई
नगर पालिका परासिया और राजस्व विभा की कार्रवाई
रायपुर: गाज गिरने से स्कूल के मैदान में खेल रहे बच्चे की मौत
10 वीं के छात्र प्रभात साहू की गाज गिरने से मौत
खेलने के लिए मैदान में निकले में निकले थे छात्र
लगभग डेढ़ बजे धूप में ही बदल गरजने के साथ गिरी गाज
गाज गिरने से छात्र की मौके पर ही हुई मौत
कोरबा: CAF जवान ने साली और चाचा ससुर पर की फायरिंग
परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र के सामने किया चक्काजाम
आरोपी जवान को फांसी की सजा देने की मांग
पुलिस बल भी मौके पर मौजूद
रायपुर: महिला थाना में महिला द्वारा आग लगाने का मामला...
वर्षा गोस्वामी 23 साल ने अपने ऊपर तेल डालकर थाने के अंदर भागी...
साल 2024 में महिला ने दिया था पति के खिलाफ शिकायती आवेदन...
पति के काउंसलिंग में नहीं पहुंचने से थी परेशान...
थाने में मौजूद महिला स्टाफ ने पानी और कंबल डालकर बुझाई आग...
थाने में मची अफरातफरी...
डायल 112 वाहन से पहुंचाया गया DKS अस्पताल...
महिला की हालत गंभीर....
महिला थाना इलाके का मामला
रायपुर: कांग्रेस का बिजली चोर गद्दी छोड़ अभियान शुरू किया ,
हाफ बिजली बिल योजना में कटौती , महंगी बिजली ,घोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज को लेकर कांग्रेस ने डगनिया बिजली ऑफिस का किया घेराव ,
मुख्य गेट में की तालेबंदी ,
जिला एवं युवा कांग्रेस का संयुक्त प्रदर्शन ,
युवक कांग्रेस प्रदेश भर में चलाएगी अभियान ,
हर जिले के बिजली ऑफिस का घेराव की जाएगी तालेबंदी ,
ग्वालियर: जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद,
एक पक्ष के चार लोग गंभीर घायल,
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,
जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य रोकने को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद,
एक पक्ष ने लाठी डंडे और सरियो से दूसरे पक्ष के लोगों पर किया हमला,
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम इलाके का मामला,
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
केशकाल: कांकेर के युवक ने सोशल मीडिया पर किया आपत्तिजनक पोस्ट
कलार समाज और साहू समाज के खिलाफ किया पोस्ट
कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों समाज के नेता पहुंचे केशकाल थाने
TI को ज्ञापन सौंपकर 1 सप्ताह में कार्रवाई का दिया अल्टीमेटम
साहू समाज ने आरोपी के घर में बुलडोजर चलवाने की मांग
कोरबा: CAF के जवान ने की फायरिंग
साली और चाचा ससुर पर की फायरिंग
ग्रामीणों ने दोनों को पहुंचाया अस्पताल
अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को किया मृत घोषित
हरदीबाजार पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
एतमानगर के CAF कैंप में आरमोर्र के पद पर तैनात था आरोपी
रायपुर: कमिश्नर प्रणाली लागू करने की कवायद हुई तेज...
7 पुलिस अधिकारियों की बनी कमेटी...
सीनियर एडीजी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में बनी कमेटी...
अजय यादव,अमरेश मिश्रा, बद्रीनारायण मीणा और संजीव शुक्ला समेत आधा दर्जन सीनियर आईपीएस अधिकारी दौड़ में शामिल...
1 नवंबर तक रायपुर में लागू हो सकती है कमिश्नर प्रणाली....
रायपुरः CG News: राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बिजली गिरने की वजह से नेविगेशन सिस्टम खराब हो गया था। इसके चलते कई फ्लाइटों को भोपाल सहित अन्य जगहों पर डायवर्ट किया गया है। दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E5138 को भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट में कुल 170 यात्री सवार थे। ज्यादातर रायपुर और दुर्ग के रहने वाले हैं। फ्लाइट में दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और सीनियर IAS सोनमणी बोरा भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट को वापस दिल्ली भेजा गया है।
भोपाल : कोलकाता इंटरैक्टिव सेशन में मिले 14,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव....
CM डॉ मोहन यादव ने निवेश के लिए 12 से अधिक उद्योगपतियों से की वन-टू-वन चर्चा....
सेशन में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की....
मध्यप्रदेश में उत्पादित आर्गेनिक कॉटन की मांग अनेक देशों में है...CM
प्रदेश टेक्सटाइल का हब बनने की ओर अग्रसर है...CM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 7 पीएम मित्रा पार्क स्वीकृत किए,पहला पीएम मित्रा पार्क धार को मिला है....
प्रधानमंत्री 17 सितंबर करेंगे भूमिपूजन....
उद्योगपति मध्यप्रदेश आएं,राज्य सरकार निवेशकों को पीएम मित्रा पार्क में हर संभव सहायता,सुविधा उपलब्ध करवाएगी....
बैतूल : एंबुलेंस नहीं पहुंची,मरीज को खाट पर ले जाना पड़ा....
चारपाई पर लिटाकर एक किलोमीटर तक ले गए मरीज...
बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड के सांगवानी का मामला....
गंभीर रूप से बीमार 70 वर्षीय आशाराम यादव को परिजन खून की उल्टियों के बाद गांव से चारपाई पर लिटाकर लगभग एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक लेकर आए...
गांव के अंदर की सड़क इतनी खराब, कि एंबुलेंस वहां तक पहुंच ही नहीं सकी....
गांव की सड़कें बनी दलदल,पैदल चलना भी मुश्किल.....
रायपुर
मां बेटे की जोड़ी ने रायपुर के सर्राफा कारोबारी को ठगा
नकली ब्रेसलेट देकर असली ज्वेलरी ले गए थे मां बेटे
रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं ठग मां बेटे
कुछ दिन पहले बिलासपुर में भी ऐसे ही सोने चांदी के कारोबारी को लगाया था चूना
कोतवाली थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, इनके पास से नगदी ज्वैलरी और कार बरामद
पखांजूर
गर्भवती महिला को खाट में लेकर नाला पार करवाया गया
बारिश के चलते नाले में था उफान, गांव नहीं पहुंची एंबुलेंस
जब एंबुलेंस तक गर्भवती को लेकर पहुंचे ग्रामीण
एंबुलेंस में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं थे मौजूद
समय पर इलाज नहीं होने से नवजात की मौत
पखांजूर थाना क्षेत्र के अंजाडी गांव की घटना
भोपाल.....
7832 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी.....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देंगे स्कूटी के लिए राशि....
12वीं कक्षा के स्कूल टॉपर्स को मिलेगी स्कूटी.....
निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत खातों में डालेंगे राशि....
कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11 बजे कार्यक्रम.....
सेनिटेशन-हाईजीन योजना में 7 वीं से 12 वीं तक की 20 लाख 37 हजार 439 छात्राओं को देंगे 61 करोड़ की राशि....
61 करोड़ की डालेंगे राशि....
20 हजार से अधिक छात्राओं के खातों में 7 करोड का स्टायपंड भी करेंगे ट्रांसफर....
रायपुर ब्रेकिंग ,
डिप्टी CM विजय शर्मा देख रहे द बंगाल फाइल्स फिल्म ,
पंडरी स्थित मॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देख रहे द बंगाल फाइल्स ,
फिल्म के प्रीमियर में बंगाल से भाजपा विधायक सुशांत घोष भी है शामिल ,
रायपुर
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
58 DSP का हुआ तबादला
रमाकांत साहू होंगे CSP सिविल लाइन रायपुर
बृजेश कुमार तिवारी होंगे DSP,ATS रायपुर
मीना चौधरी DSP, PTS राजनांदगांव
नरेश कुमार पटेल, DSP, IG ऑफिस रायपुर
नवी मोनिका शर्मा पांडेय, DSP,IG ऑफिस राजनांदगांव
ममता शर्मा, SDOP खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
LP जायसवाल, DSP, SIA, PHQ रायपुर
रुस्तम सारंग, सहायक सेनानी, प्रथम वाहिनी
इंदौर ब्रेकिंग
इंदौर --- पिता की मौत के बाद बेटा सुसाइड करने चढ़ा बिल्डिंग की छत पर
जिला अस्पताल की बिल्डिंग पर चढ़कर सुसाइड की कोशिश
समय रहते बिल्डिंग में काम कर रहे कर्मचारियों ने बचाया
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले पुजारी को बीएसएफ के ट्रक ने मारी थी टक्कर
हादसे में नेत्रपुरी गोस्वामी के सिर में आई थी गंभीर चोट
जय श्री कालोनी के पास हुआ था हादसा पुजारी की हुई थी मौके पर मौत
हादसे के बाद पिता की मौत से दुखी बेटा अभिषेक चढ़ा जिला अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग पर
सुसाइड करने का किया प्रयास समझाइश के बाद परिजनों के साथ किया रवाना
एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला पुलिस जुटी जांच में
दुर्ग-
मोहन नगर थाने से NDPS का आरोपी फरार
थाने में आरोपियों के गिनती के वक्त चकमा देकर भागा
करीब 200 ग्राम चिट्टा के साथ 7 आरोपी को किया था गिरफ्तार
आदतन अपराधी है फरार आरोपी गुरजीत
पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी
अयोध्या।
नेपाल के हिलसा में फंसे अयोध्या के 9 श्रद्धालु।
अयोध्या से मानसरोवर यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में से नौ लोग नेपाल के हिलसा में है फंसे।
1 सितम्बर को अयोध्या से प्रारंभ हुई थी यात्रा।
फंसे श्रद्धालुओं में सुशील राजपाल, चमन सिंह, मदन जयसवाल, विकास गुप्ता, रमाकांत यादव, शैलेंद्र अग्रहरी, अनूप कुमार सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव और हरीश्याम त्रिपाठी है शामिल।
आज शाम जिलाधिकारी अयोध्या से मुलाकात कर अपने परिजन की सुरक्षित वापसी के लिए करेंगे निवेदन।
नेपाल में सोशल मीडिया बैन होने के कारण श्रद्धालुओं के परिजन नेपाल में फंसे परिवार के सदस्यों से नहीं कर पा रहें है संपर्क।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट.....
मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश के छतरपुर के कुछ परिवारों के सदस्य नेपाल में हैं....
इनकी चिंता करते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं...
भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी सकुशल भारत वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं....
संकट की इस घड़ी में हम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नागरिकों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं....
बिलासपुर
ऑनलाइन फ्रॉड मामले में ICICI बैंक को ठहराया गया जिम्मेदार
उपभोक्ता फोरम ने पीड़ित ग्राहक को 20 हजार रु लौटाने का दिया आदेश
मानसिक क्षति और वाद व्यय के रूप में 10 हजार अतिरिक्त देने के निर्देश
ऑनलाइन ठगी से ग्राहक के खाते से 2018 में निकाले गए थे 20 हजार रु
फोरम ने माना, बैंक की लापरवाही से हुआ ग्राहक को नुकसान
जबलपुर- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण का अवॉर्ड लेकर लौटे महापौर
महापौर और कमिश्नर का नगर निगम में हुआ भव्य स्वागत
साफ हवा वाले शहरों में देश में दूसरे स्थान पर आया है जबलपुर
जबलपुर शहर को मिले हैं 200 में से 199 अंक
केंद्र सरकार से शील्ड के साथ मिली 1 करोड़ की राशि।
सूरजपुर
संयुक्त कार्यालय परिसर में ACB की कार्रवाई
6 हजार 6 सौ रु की रिश्वत लेते अनुरेखक गिरफ्तार
भू अभिलेख में पदस्थ है अनुरेखक प्रमोद नारायण
किसान को नक्शा देने के एवज में मांगी थी रिश्वत
संयुक्त कार्यालय परिसर सूरजपुर का मामला
रायसेन -
पीएम श्री नवोदय विद्यालय से छात्र लापता
7 बी क्लास का छात्र चंद्रमोहन अहिरवार लापता
स्कूल प्रबंधन ने बाड़ी थाने में लिखाई रिपोर्ट
परिजन और स्कूल प्रबंधन बच्चे की पतासाजी में लगा
बाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
कवर्धा
शक्कर फैक्ट्री के अधिकारी कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा,
फैक्ट्री के मेन गेट के सामने हड़ताल पर बैठे
ग्रेजुएशन, क्रमोन्नति और महंगाई भत्ते की मांग
टूल डाउन से कारखाना में सभी कार्य ठप्प पड़े
मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भोरमदेव शक्कर फैक्ट्री का मामला
कटनी
सुकमा में CRPF जवान का सुसाइड मामले में खुलासा
मृतक निलेश गर्ग अपने दोस्त के ब्लैकमेलिंग से परेशान था
सुकमा में CRPF जवान निलेश गर्ग ने खुद को मारी थी गोली
एआई फोटो से ब्लैकमेल कर रहा था दोस्त
तनाव में आकर जवान ने की आत्महत्या
कोतवाली पुलिस ने सोनल बिल्लियां को किया अरेस्ट
बुरहानपुर-
RES विभाग के सब इंजीनियर गिरफ्तार
सब इंजीनियर 12 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ग्राम हिंगना में ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत
मूल्यांकन के एवज में मांगी थी 20 हजार की रिश्वत
संजय नगर में इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई
छिंदवाड़ा: कांग्रेस विधायक के मॉल पर बड़ी कार्रवाई
अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया गया
परासिया में बना है विधायक है सुनील उईके का शॉपिंग मॉल
कांग्रेस कार्यकर्ता मॉल के सामने कर रहे प्रदर्शन
विधायक बोले- राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की जा रही कार्रवाई
नगर पालिका परासिया और राजस्व विभा की कार्रवाई
रायपुर: गाज गिरने से स्कूल के मैदान में खेल रहे बच्चे की मौत
10 वीं के छात्र प्रभात साहू की गाज गिरने से मौत
खेलने के लिए मैदान में निकले में निकले थे छात्र
लगभग डेढ़ बजे धूप में ही बदल गरजने के साथ गिरी गाज
गाज गिरने से छात्र की मौके पर ही हुई मौत
कोरबा: CAF जवान ने साली और चाचा ससुर पर की फायरिंग
परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र के सामने किया चक्काजाम
आरोपी जवान को फांसी की सजा देने की मांग
पुलिस बल भी मौके पर मौजूद
रायपुर: महिला थाना में महिला द्वारा आग लगाने का मामला...
वर्षा गोस्वामी 23 साल ने अपने ऊपर तेल डालकर थाने के अंदर भागी...
साल 2024 में महिला ने दिया था पति के खिलाफ शिकायती आवेदन...
पति के काउंसलिंग में नहीं पहुंचने से थी परेशान...
थाने में मौजूद महिला स्टाफ ने पानी और कंबल डालकर बुझाई आग...
थाने में मची अफरातफरी...
डायल 112 वाहन से पहुंचाया गया DKS अस्पताल...
महिला की हालत गंभीर....
महिला थाना इलाके का मामला
रायपुर: कांग्रेस का बिजली चोर गद्दी छोड़ अभियान शुरू किया ,
हाफ बिजली बिल योजना में कटौती , महंगी बिजली ,घोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज को लेकर कांग्रेस ने डगनिया बिजली ऑफिस का किया घेराव ,
मुख्य गेट में की तालेबंदी ,
जिला एवं युवा कांग्रेस का संयुक्त प्रदर्शन ,
युवक कांग्रेस प्रदेश भर में चलाएगी अभियान ,
हर जिले के बिजली ऑफिस का घेराव की जाएगी तालेबंदी ,
ग्वालियर: जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद,
एक पक्ष के चार लोग गंभीर घायल,
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,
जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य रोकने को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद,
एक पक्ष ने लाठी डंडे और सरियो से दूसरे पक्ष के लोगों पर किया हमला,
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम इलाके का मामला,
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
केशकाल: कांकेर के युवक ने सोशल मीडिया पर किया आपत्तिजनक पोस्ट
कलार समाज और साहू समाज के खिलाफ किया पोस्ट
कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों समाज के नेता पहुंचे केशकाल थाने
TI को ज्ञापन सौंपकर 1 सप्ताह में कार्रवाई का दिया अल्टीमेटम
साहू समाज ने आरोपी के घर में बुलडोजर चलवाने की मांग
कोरबा: CAF के जवान ने की फायरिंग
साली और चाचा ससुर पर की फायरिंग
ग्रामीणों ने दोनों को पहुंचाया अस्पताल
अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को किया मृत घोषित
हरदीबाजार पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
एतमानगर के CAF कैंप में आरमोर्र के पद पर तैनात था आरोपी
रायपुर: कमिश्नर प्रणाली लागू करने की कवायद हुई तेज...
7 पुलिस अधिकारियों की बनी कमेटी...
सीनियर एडीजी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में बनी कमेटी...
अजय यादव,अमरेश मिश्रा, बद्रीनारायण मीणा और संजीव शुक्ला समेत आधा दर्जन सीनियर आईपीएस अधिकारी दौड़ में शामिल...
1 नवंबर तक रायपुर में लागू हो सकती है कमिश्नर प्रणाली....