CLOSED

Today Live News and Updates 24th Sep 2025: मध्य प्रदेश के किसानो पर ‘बोनस की बारिश’.. CM डॉ मोहन यादव ने बैंक खातों में ट्रांसफर किये 337 करोड़ रुपये

Today Live News and Updates 24th Sep 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को बालाघाट जिले के कटंगी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 6.69 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 337.12 करोड़ रुपये की बोनस राशि हस्तांतरित करेंगे।

Today Live News and Updates 24th Sep 2025: मध्य प्रदेश के किसानो पर ‘बोनस की बारिश’.. CM डॉ मोहन यादव ने बैंक खातों में ट्रांसफर किये 337 करोड़ रुपये

Today Live News and Updates 24th Sep 2025/ IBC24

Modified Date: October 28, 2025 / 01:50 pm IST
Published Date: September 24, 2025 9:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • किसानों को मिला 10,000 रुपये तक बोनस
  • सीएम ने 6.69 लाख किसानों को किया भुगतान
  • 244 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण

Today Live News and Updates 24th Sep 2025: बालाघाट: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों के खातों में 337 करोड़ रुपये का बोनस हस्तांतरित कर दिया है। बालाघाट जिले में हुए एक समारोह में उन्होंने कहा, “आज हमारे धान उत्पादक किसान बंधुओं को सौगात मिलने वाली है। लगभग 6.5 लाख किसानों के खाते में हम धान के बोनस की राशि डाल रहे हैं। यह हमारा संकल्प है जो हमने 2023 की सरकार बनने से पहले लिया था… मेरी अपनी ओर से बधाई।”

 

The liveblog has ended.

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।