CLOSED

Today News and LIVE Update 8 November: प्रदेश के पुलिस महकमें में बड़ा तबादला.. राज्य पुलिस सेवा के 36 अफसरों का ट्रांसफर, निमिषा पांडेय बनी ASP सारंगढ़..

Today News and LIVE Update 8 November: प्रदेश के पुलिस महकमें में बड़ा तबादला.. राज्य पुलिस सेवा के 36 अफसरों का ट्रांसफर, निमिषा पांडेय बनी ASP सारंगढ़

Today News and LIVE Update 8 November: प्रदेश के पुलिस महकमें में बड़ा तबादला.. राज्य पुलिस सेवा के 36 अफसरों का ट्रांसफर, निमिषा पांडेय बनी ASP सारंगढ़..

Big transfer in the chhattisgarh police department

Modified Date: February 7, 2025 / 09:16 am IST
Published Date: November 8, 2024 8:11 am IST

Big transfer in the chhattisgarh police department: रायपुर: प्रदेश के पुलिस महकमें में बड़ा ट्रांसफर हुआ है। गृह विभाग ने दो अलग अलग आदेश जारी करते हुए राज्य पुलिस सेवा के 36 अफसरों के पदस्थापना स्थल में फेरबदल किया है। देखें लिस्ट

 ⁠

Bhilai amit josh police encounter : दुर्ग: जिले के इस्पात नगरी भिलाई में बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्ग पुलिस ने एनकाउंटर में इलाके के निगरानीशुदा बदमाश अमित जोश को ढेर कर दिया है। अमित पर कुछ महीने पहले भिलाई के ग्लौब चौक में गोलीबारी करने का आरोप था। इस मामले में पुलिस को अमित की तलाश थी। आज इसी दौरान जयंती स्टेडियम के पास उसने पुलिस पर फायरिंग खोल दी। वही जवाबी कार्रवाई में वह मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Read More: Bhilai Murder Case: रिटायर्ड BSP कर्मचारी की बेरहमी से हत्या.. सगे बेटे ने दिया खूनी वारदात को अंजाम.. सामने आई ये बड़ी वजह

जानकारी के मुताबिक़ भिलाई पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और ACCU लगातार बदमाश अमित की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसी कड़ी में आज जब पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी अमित ने भी अपने पिस्टल से पुलिस के खिलाफ फायरिंग खोल दी। लेकिन जवाबी फायरिंग में अमित को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।

क्या है भिलाई गोलीकांड का मामला?

दरअसल भिलाई नगर में इसी साल के 25 और 26 जून की दरमियानी रात सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल रूम से महज 50 मीटर की दूरी पर रात 1 से 2 बजे के बीच युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद एक गुट जिसमें बदमाश अमित जोश शामिल था, उसने विश्रामपुर के रहने वाले दो युवकों पर गोली चला दी थी। पुलिस इस मामले से जुड़े ज्यादातर आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी है जबकि मुख्य आरोपी अमित की तलाश जारी थी। पुलिस निगरानी बदमाश अमित की तलाश के लिए अलग लग टीमें भी तैयार की थी।

Read Also: CM Sai in Katghora: कटघोरा को सौ बिस्तरों वाले अस्पताल की सौगात.. बनेगा सर्वसुविधायुक्त विश्राम गृह, सामाजिक कार्यक्रम में शरीक हुए CM विष्णुदेव साय..

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown