CLOSED

Today News And Live Updates 19 Oct 2025: फतेहपुर में अस्थायी पटाखा बाजार में भड़की भीषण आग, धमाकों से मचा हड़कंप, धधकते धुएं के बीच मंजर बना भयावह…

दिवाली से पहलेफतेहपुरजिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अस्थायी पटाखा बाजार में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगते ही पटाखों में जोरदार धमाके होने लगे और पूरा इलाका धुएं और आग की लपटों से घिर गया।

Today News And Live Updates 19 Oct 2025: फतेहपुर में अस्थायी पटाखा बाजार में भड़की भीषण आग, धमाकों से मचा हड़कंप, धधकते धुएं के बीच मंजर बना भयावह…

Today News And Live Updates 19 Oct 2025

Modified Date: October 19, 2025 / 11:14 pm IST
Published Date: October 19, 2025 9:08 am IST

Today News And Live Updates 19 Oct 2025: फतेहपुर : उत्तर प्रदेश: दिवाली से पहलेफतेहपुरजिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अस्थायी पटाखा बाजार में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगते ही पटाखों में जोरदार धमाके होने लगे और पूरा इलाका धुएं और आग की लपटों से घिर गया। मौके पर मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। दमकल की कई गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।

आग लगते ही गूंजे धमाके

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक एक दुकान से धुआं उठना शुरू हुआ, और कुछ ही पलों में आग ने आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। चूंकि सभी दुकानें पटाखों से भरी थीं, इसलिए देखते ही देखते धमाकों की आवाजें गूंजने लगीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ दुकानदार अपना माल नहीं बचा सके। कई दुकानों का पूरा स्टॉक जलकर राख हो गया।

दमकल की टीमों ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तेजी से मौके पर पहुंचीं। आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है। गर्मी और बारूद के कारण आग बुझाना आसान नहीं रहा, लेकिन दमकल कर्मियों की टीम ने बहादुरी से मोर्चा संभाला है। अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई दुकानदारों और राहगीरों के झुलसने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।

 ⁠

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.