राज्य पुलिस सेवा के 5 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 5 की नई पोस्टिंग, रायपुर की CSP बनीं रत्ना सिंह, गृह विभाग ने जारी किया आदेश | Transfer of 5 police officers of State Police Service, new posting of 5, Ratna Singh became CSP of Raipur, Home Department issued order

राज्य पुलिस सेवा के 5 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 5 की नई पोस्टिंग, रायपुर की CSP बनीं रत्ना सिंह, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

राज्य सरकार ने 2018 बैच के पांच प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारियों को पोस्टिंग दे दी है। वहीं, राज्य पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : September 22, 2021/8:05 pm IST

रायपुर, 22 सितंबर 2021। Transfer of police officers: राज्य सरकार ने 2018 बैच के पांच प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारियों को पोस्टिंग दे दी है। वहीं, राज्य पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। पांचों को सीएसपी पद पर नियुक्त किया गया है। इनमें से रत्ना सिंह रायपुर के आजाद चौक की सीएसपी बनाई गईं है।

ये भी पढ़ें:  कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगा 50 हजार रुपए मुआवजा, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कही ये बात

इसके अलावा DSP स्तर के 5 अधिकारियों के ताबदला किया गया है, जिसमें कौशलेन्द्र पटेल- CSP छावनी, दुर्ग। सुरेन्द्र साय पैकरा- ASP, अजाक, अंबिकापुर। पुष्पेन्द्र नायक- DSP, जशपुर। चंद्रकांत गवर्ना- SDOP, सीतापुर। लोकेश देवांगन- DSP, आपरेशन, मानपुर को जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

इन 5 ट्रेनी IPS अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है —
जितेन्द्र कुमार यादव- CSP, कोतवाली दुर्ग
पुष्कर शर्मा- CSP, अंबिकापुर
योगेश कुमार पटेल- CSP, रायगढ़
गौरव राम प्रवेश राय- CSP, राजनांदगांव
रत्ना सिंह- CSP, आजाद चौक रायपुर

यहां देखिए लिस्ट-

 
Flowers