Political News: आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद के सदस्यों का ऐलान, जेल में बंद कवासी लखमा को मिली जगह, MP-CG के ये नेता भी बने मेंबर

आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद के सदस्यों का ऐलान, Tribal Congress Advisory Council members announced Kawasi Lakhma News

Political News: आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद के सदस्यों का ऐलान, जेल में बंद कवासी लखमा को मिली जगह, MP-CG के ये नेता भी बने मेंबर
Modified Date: November 4, 2025 / 12:23 am IST
Published Date: November 3, 2025 11:16 pm IST

रायपुर। Political News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद के सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों की नियुक्ति की है। आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद में 43 नेताओं को जगह दी गई है, जबकि 39 सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।

Political News: इस सूची में छत्तीसगढ़ से कुल आठ आदिवासी कांग्रेस नेताओं को जगह दी गई है। वहीं मध्यप्रदेश से उमंग सिंघार,ओंकार सिंह मरकाम, बाला बच्चन और विक्रांत भूरिया को शामिल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि जेल में बंद छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को भी आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया गया है।

पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बनी अलग कमेटी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए आदिवासी सलाहकार परिषद का भी ऐलान किया है। इसमें पूर्वोत्तर राज्यों के 19 नेताओं को जगह दी गई है।

 ⁠

Appointment of Advisory Council 3 Nov by Deepak Sahu


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।