केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने खोल दी पोल! पेट्रोल-डीजल को GST में शामिल करने की राज्यों की मांग दिखावटी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम की बात तो राज्य सरकारें करती हैं लेकिन 4-5 दिन पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक में पश्चिम बंगाल

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने खोल दी पोल! पेट्रोल-डीजल को GST में शामिल करने की राज्यों की मांग दिखावटी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: September 23, 2021 12:16 pm IST

कोलकाता। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम की बात तो राज्य सरकारें करती हैं लेकिन 4-5 दिन पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक में पश्चिम बंगाल सहित सारे राज्य सरकार के प्रतिनिधि थे, उन्होंने तो मना कर दिया। क्योंकि वे उससे रेवेन्यू लेते हैं। ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। हरदीप सिंह पुरी ने कहा केंद्र सरकार तो तैयार थी।

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब के शाह सलमान ने ईरान के साथ सीधी बातचीत की उम्मीद जाहिर की

बता दें कि केंद्रीय मंत्री इस समय पश्चिम बंगाल के दौरे पर है, वे भवानीपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थोड़ी सी नर्वस हैं क्येंकि उन्होंने कहा कि आप वोट डालने नहीं आए और मैं नहीं जीत पाई तो मुख्यमंत्री नहीं रहूंगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,650 के पार

गौरतलब है कि देश में पेट्रोल-डीजल कीमतें रिकॉर्ड (Petrol Diesel Price Today) स्तर पर हैं, कई राज्यों में रेट 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुके हैं। इसके पहले भी केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया उत्पाद शुल्क आज भी वही है जो अप्रैल 2010 में था, उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के लिए, जब अंतरराष्ट्रीय कीमत 19 डॉलर 60 सेंट या 64 सेंट प्रति लीटर थी, तब भी हम 32 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगाते थे, अब जब यह 75 डॉलर प्रति लीटर है, तब भी हम 32 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लगा रहे हैं।’

ये भी पढ़ें: तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप : भारतीय महिला कंपाउंड टीम फाइनल में, पुरुष क्वार्टर फाइनल में हारे

पुरी ने कहा कि भारत में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार द्वारा निर्धारित की जाती हैं, क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए ने 2010 में तेल की कीमतों को विनियमित किया था, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ईंधन पर लगाए गए उत्पाद शुल्क के अलावा राज्य वैट भी लगाते हैं। बीते चार मई से पेट्रोल की कीमतें खूब बढ़ी, कभी लगातार तो कभी ठहर कर और 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com