UP Police Bharti Age Limit: पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत! सरकार ने दी उम्र सीमा में इतने साल की छूट, 32 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती

पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत! सरकार ने दी उम्र सीमा में इतने साल की छूट, UP Police Bharti Age Limit: Government gives three years relaxation

UP Police Bharti Age Limit: पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत! सरकार ने दी उम्र सीमा में इतने साल की छूट, 32 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती
Modified Date: January 5, 2026 / 09:48 pm IST
Published Date: January 5, 2026 9:48 pm IST

लखनऊ/कुशीनगरः UP Police Bharti Age Limit उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस आरक्षी और जेल वार्डन भर्ती 2025 में आयु सीमा को लेकर अहम फैसला लिया गया है। शासन के आदेश के तहत सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की विशेष छूट प्रदान की जाएगी। यह निर्णय राज्य में प्रस्तावित 32,679 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती पर लागू होगा। उम्र सीमा में छूट मिलने से बड़ी संख्या में ऐसे युवा उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा, जो अब तक आयु सीमा के कारण आवेदन से वंचित रह जाते थे

क्यों लिया ये फैसला?

UP Police Bharti Age Limit दरअसल, पिछले कुछ सालों में पुलिस भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी नहीं हो सकीं। कोरोना काल, परीक्षा प्रक्रियाओं में देरी और प्रशासनिक कारणों से भर्तियां टलती रहीं। इसका सबसे बड़ा असर उन युवाओं पर पड़ा, जो सालों से दौड़, फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। कई अभ्यर्थी सिर्फ उम्र सीमा पार होने के कारण आवेदन तक नहीं कर पाए।

 ⁠

देवरिया सदर विधायक ने लिखा था पत्र

बताया गया है कि आयु सीमा बढ़ाने को लेकर देवरिया सदर विधायक डॉ। शलभ मणि त्रिपाठी ने सीएम को पत्र लिखा था। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे बातचीत कर युवाओं के हित में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग रखी थीमुख्यमंत्री ने इस मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए तत्काल निर्णय लियाफैसले के बाद विधायक डॉ। शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय नौजवानों के हित में एक शानदार और दूरदर्शी कदम है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रदेश के हजारों युवाओं को पुलिस सेवा में शामिल होने का अवसर मिलेगा

32679 पदों पर भर्ती UP Police Recruitment

बता दें कि पिछले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 32679 आरक्षी स्तर के पदों पर भर्ती के लिए नई विज्ञप्ति जारी की थी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 30 जनवरी 2026 तक चलेगी। उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले बोर्ड के पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य होगा। आवेदन तथा ओटीआर की सुविधा यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।