Vijaypur Assembly By-election: उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामा, दो पक्षों के बीच चले लाठी और डंडे, चार लोग घायल
Vijaypur Assembly By-election: उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामा, दो पक्षों के बीच चले लाठी और डंडे, चार लोग घायल
New Thermal Power Plants in MP
विजयपुर: आज देश के 10 राज्यों के 31 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। जिसमें मध्यप्रदेश के 2 सीट भी शामिल है। यहां विजयपुर और बुधनी में वोटिंग जारी है। इसी बीच विजयपुर विधानसभा में मतदान के दौरान विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, यहां दो पक्षों के बीच पथराव और लाठीचार्ज हो गई। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए।
Vijaypur Assembly By-election
जानकारी के अनुसार, मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के शीखेड़ा गांव का है। यहां मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां फर्जी मतदान को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच पथराव और लाठी डंडे चले। मौके पर पुलिस बल पहुंच गए और हंगामा को शांत कराया जा रहा है
आपको बता दें कि इससे पहले दबंगों ने मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की है। कुछ दबंगों ने वोट डालने जा रही आदिवासियों को रोक दिया। इतना ही नहीं उनकी मतदान पर्ची भी छिन ली गई। इसके साथ ही हवाई फायरिंग भी किया। आसपास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Upchunav Update
बता दें कि आज मध्यप्रदेश के विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव हो रहे हैं। यहां वोटिंग को लेकर मतदाताओं काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी कतारें लगी है और मतदाता बढ़ चढ़कर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि विजयपुर विधानसभा श्योपुर जिले में स्थित है। यह एक आदिवासी बहुल सीट है। यहां उपचुनाव कांग्रेस से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत के दल बदलने के कारण हो रहा है। अब रावत बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार दल बदलकर आमने-सामने हैं।
मतदान के बीच दबंगों की दादागिरी! वोट डालने जा रहे आदिवासियों से छीनी पर्ची, हवाई फायरिंग कर की दशहत फैलाने की कोशिश #Vijaypur #byelection2024 #madhyapradeshnews #firing @sp_sheopur @ECISVEEP https://t.co/1205CgxnhR
— IBC24 News (@IBC24News) November 13, 2024
विजयपुर के वीरपुर ब्लाक में आदिवासियों को वोट देने से रोका जा रहा था इसके विरोध में आदिवासियों ने थाना घेर लिया है कलेक्टर और एसपी दोनो इस घटना पे मौन है वीरपुर ब्लाक के सारे कांग्रेस कार्यकर्ता तत्काल घटना स्थल पे पहुंचे@INCMP @jitupatwari @AsadKurwai pic.twitter.com/cw4oO1VQUh
— AMIT SONI (@amitsoni_INC) November 13, 2024

Facebook



