IND vs ENG Warm Up Match : रद्द होगा इंडिया और इंग्लैंड का वॉर्म अप मैच! गुवाहटी से आई खबर तोड़ सकती है फैंस का दिल
IND vs ENG Warm Up Matche : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वाला वॉर्म-अप मैच गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
IND vs ENG Warm Up Matche
नई दिल्ली : IND vs ENG Warm Up Matche : भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले 30 सितंबर को वॉर्म-अप मैच खेला जाना है, जो दोपहर 2 बजे से गुवाहाटी में खेला जाएगा। ये दोनों टीमों का पहला वॉर्म-अप मैच होगा। बता दें इंग्लैंड को अपना पहला वर्ल्ड कप मैच 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, जबकि भारत को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। लेकिन इस वॉर्म-अप से पहले गुवाहटी से बड़ा अपडेट सामने आया है जो क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ सकता है।
मौसम ने बढ़ाई फैंस की चिंता
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वाला वॉर्म-अप मैच गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। लेकिन आज गुवाहटी में बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है। weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को गुवाहटी में 50-55 प्रतिशत बारिश आने के चांस हैं। हालांकि मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से होगी और जब बारिश की आंशका घटकर करीब 25 प्रतिशत हो जाएगी।
वॉर्म-अप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं यहां
IND vs ENG Warm Up Matche : वॉर्म-अप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं।
कहां होगा वॉर्म-अप मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट
आईसीसी वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का टीवी पर सीधी प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा।
इंडिया के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल
IND vs ENG Warm Up Matche : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहला वॉर्म-अप मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं, टीम इंडिया को अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। मेजबान भारत मुख्य ड्रॉ में अपने सभी 9 मैच अलग-अलग स्थान पर खेलेगा।
भारतीय टीम का स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव।
इंग्लैंड की टीम का स्क्वॉड-
IND vs ENG Warm Up Matche : जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जानी बेयरस्टा, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

Facebook



