Face to Face: चक्रव्यूह में ‘नाथ’..अपनों का भी नहीं साथ? क्या चुनावी चक्रव्यूह को तोड़ पाएंगे कमलनाथ?
MP Lok Sabha Election 2024: चक्रव्यूह में 'नाथ'..अपनों का भी नहीं साथ? क्या चुनावी चक्रव्यूह को तोड़ पाएंगे कमलनाथ?
MP Lok Sabha Election 2024
भोपाल: MP Lok Sabha Election 2024 एमपी में बीजेपी का चुनाव प्रचार जोरों पर है और एक सीट जिस पर बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है वो है छिंदवाड़ा। महाकौशल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पिछले कई महीनों से छिंदवाड़ा पर डेरा डाले हुए हैं। आज कैलाश विजयवर्गीय ने नकुलनाथ पर पैसे, बर्तन और शराब बांटने का आरोप लगा दिया। जिसके बाद छिंदवाड़ा के सियासी मैदान में युद्ध का नया मोर्चा खुल गया।
MP Lok Sabha Election 2024 कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी पूर जोर लगा रही है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। महाकौशल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय वहां डेरा जमाए हुए हैं। लेकिन आज कैलाश विजयवर्गीय के बयान से सियासी बवाल मच गया। विजयवर्गीय ने कहा कि नकुलनाथ चुनाव में हार देख नोटतंत्र का सहारा ले रहे हैं और वो लोकतंत्र को नोटतंत्र के माध्यम से खरीदना चाहते हैं लोगों को पैसे, बर्तन और शराब बांट रहे हैं। विजयवर्गीय ने नकुलनाथ के घर जांच कराने और छिंदवाड़ा को संवेदनशील इलाका घोषित करने की मांग की है।
इस पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के पास तो पैसा ही नहीं है। पैसा तो बीजेपी के पास है। कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी की बात कर रहे होंगे। तो उमंग सिंघार ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय कैसे चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं। ये सब जानते हैं। इससे पहले सीएम मोहन यादव कमलनाथ को बाहरी बता कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है। इस पर भी जीतू पटवारी ने पलटवार किया
Read More: IPL 2024 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को छह विकेट से हराया
तो कुल मिलाकर एमपी में बीजेपी का फोकस पूरी तरह से अब छिंदवाड़ा पर है और अब तक नकुलनाथ पर पैसे बांटने का आरोप लगाकर कैलाश विजयवर्गीय ने इन सियासी लड़ाई में नया अध्याय जोड़ दिया है।

Facebook



