Narsinghpur Assembly Election: नरसिंहपुर में खिलेगा कमल या फिर कांग्रेस लहराएगी परचम? देखिए खास रिपोर्ट Mahaul Tight Hai
Narsinghpur Assembly Election: नरसिंगपुर में खिलेगा कमल या फिर कांग्रेस लहराएगी परचम? देखिए खास रिपोर्ट Mahaul Tight Hai
Narsinghpur Assembly Election
दुर्ग। Narsinghpur Assembly Election प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोक दी है। इसी चुनावी साल IBC24 प्रदेश के साथ अलग-अलग विधानसभाओं का माहौल जानने की काशिश में जुटा हुआ है। इस चुनावी साल आज IBC24 नरसिंहपुर विधानसभा में पहुंची। यहाँ जनता से सीधी संवाद किया और जानने की कोशिश कि इस बार के चुनाव में कौन मारेगा बाजी और किसे मिलेगी मात। क्या मिला हमें जवाब?

Facebook



