यूपी में आज शाम योगी कैबिनेट का विस्तार! जितिन प्रसाद समेत 6-7 मंत्री ले सकते हैं शपथ...तैयारियां शुरू | Yogi cabinet expansion in UP this evening! 6-7 ministers including Jitin Prasad can take oath...preparations begin

यूपी में आज शाम योगी कैबिनेट का विस्तार! जितिन प्रसाद समेत 6-7 मंत्री ले सकते हैं शपथ…तैयारियां शुरू

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार आज कैबिनेट विस्तार कर सकती है, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम को यूपी की गर्वनर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सकते हैं।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : September 26, 2021/1:59 pm IST

लखनऊ। Yogi Govt Cabinet Expansion : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार आज कैबिनेट विस्तार कर सकती है, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम को यूपी की गर्वनर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सकते हैं। आज शाम 6 से 7 बजे तक कैबिनेट विस्तार संभव है, राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें :  ‘साइक्लोन गुलाब’ का असर, प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार

Yogi Govt Cabinet Expansion : बता दें कि किसान सम्मेलन के बाद यूपी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है, 6 से 7 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं, जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), संगीता बलवंत बिंद (Sangeeta Balwant Bind), छत्रपाल गंगवार (Chhatrapal Gangwar), संजय गौड़, धर्मवीर प्रजापति, पलटूराम और तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) को मंत्री बनाया जा सकता है, बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) और एके शर्मा (AK Sharma) के नाम पर भी चर्चा हो रही हैं

ये भी पढ़ें : अमेरिका की चेतावनी के बावजूद और अधिक रूसी मिसाइलें खरीद सकता है तुर्की : एर्दोआन

जान लें कि यूपी में विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी जातीय समीकरण को साधना चाहती है, मंत्री बनने की रेस में जितिन प्रसाद का नाम आगे है, जितिन प्रसाद को मंत्री बनाकर बीजेपी ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर सकती है, जितिन प्रसाद कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं।

वहीं गाजीपुर की सदर सीट से विधायक संगीता बलवंत बिंद को भी मंत्री बनाया जा सकता है, इससे बीजेपी निषाद समाज को खुश करने की कोशिश करेगी, दादरी से विधायक तेजपाल नागर गुर्जर समाज से संबंध रखते हैं, उन्हें मंत्री बनाकर गुर्जर समाज को साधने की कोशिश होगी।