यूपी में आज शाम योगी कैबिनेट का विस्तार! जितिन प्रसाद समेत 6-7 मंत्री ले सकते हैं शपथ…तैयारियां शुरू

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार आज कैबिनेट विस्तार कर सकती है, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम को यूपी की गर्वनर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सकते हैं।

यूपी में आज शाम योगी कैबिनेट का विस्तार! जितिन प्रसाद समेत 6-7 मंत्री ले सकते हैं शपथ…तैयारियां शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: September 26, 2021 1:59 pm IST

लखनऊ। Yogi Govt Cabinet Expansion : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार आज कैबिनेट विस्तार कर सकती है, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम को यूपी की गर्वनर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सकते हैं। आज शाम 6 से 7 बजे तक कैबिनेट विस्तार संभव है, राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें :  ‘साइक्लोन गुलाब’ का असर, प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार

Yogi Govt Cabinet Expansion : बता दें कि किसान सम्मेलन के बाद यूपी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है, 6 से 7 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं, जितिन प्रसाद (Jitin Prasad), संगीता बलवंत बिंद (Sangeeta Balwant Bind), छत्रपाल गंगवार (Chhatrapal Gangwar), संजय गौड़, धर्मवीर प्रजापति, पलटूराम और तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) को मंत्री बनाया जा सकता है, बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) और एके शर्मा (AK Sharma) के नाम पर भी चर्चा हो रही हैं

 ⁠

ये भी पढ़ें : अमेरिका की चेतावनी के बावजूद और अधिक रूसी मिसाइलें खरीद सकता है तुर्की : एर्दोआन

जान लें कि यूपी में विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी जातीय समीकरण को साधना चाहती है, मंत्री बनने की रेस में जितिन प्रसाद का नाम आगे है, जितिन प्रसाद को मंत्री बनाकर बीजेपी ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर सकती है, जितिन प्रसाद कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं।

वहीं गाजीपुर की सदर सीट से विधायक संगीता बलवंत बिंद को भी मंत्री बनाया जा सकता है, इससे बीजेपी निषाद समाज को खुश करने की कोशिश करेगी, दादरी से विधायक तेजपाल नागर गुर्जर समाज से संबंध रखते हैं, उन्हें मंत्री बनाकर गुर्जर समाज को साधने की कोशिश होगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com