Effect of 'Cyclone Gulab', heavy rain expected in the state for the next five days

‘साइक्लोन गुलाब’ का असर, प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 26, 2021/1:53 pm IST

भोपाल। चक्रवात गुलाब नाम के तूफान का असर मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने अर्लट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें : IBC24 की खबर का असर! खबर प्रसारित किए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने जर्जर स्कूल भवनों के मरम्मत के लिए दिए निर्देश

आईएमडी भुवनेश्वर के वैज्ञानिक डॉ. संजीव द्विवेदी ने बताया है कि चक्रवात तूफान गुलाब का असर ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ​पश्चिम बंगाल में रहेगा। इन राज्यों में तूफान के साथ भारी बारिश के आसार है। बताया जा रहा है कि लैंडफॉल के समय हवा की गति 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें :  विधानसभा चौक के पास नकली शराब बनाने की अवैध कारखाने का भांडाफोड़, ढाई लाख रुपए की शराब जब्त

ममता सरकार ने रद्द की छुट्टी
चेतावनी के बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी इमरजेंसी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी 5 अक्टूबर तक रद्द कर दी है। इसके अलावा राज्य सरकार ने लोगों से भी घरों में रहने की अपील की है। साथ ही आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों के लिए चक्रवात अलर्ट के मद्देनजर क्रमशः एनडीआरएफ की 13 टीमों की तैनाती की जाएगी।

ये भी पढ़ें : दिव्यांग से रेप…वार…पलटवार! कैसे सुरक्षित रह पाएंगी बेटियां, जब रक्षक बन जाए भक्षक?

 
Flowers