फोर्ब्स की सूची में मुकेश अंबानी की लंबी छलांग, बेजोस पहले नंबर पर बरकरार

फोर्ब्स की सूची में मुकेश अंबानी की लंबी छलांग, बेजोस पहले नंबर पर बरकरार

  •  
  • Publish Date - March 6, 2019 / 08:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की सूची में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सूची में जेफ बेजोस पहले स्थान पर काबिज रहे हैं। उनके बाद बिल गेट्स और वारेन बफेट का स्थान है। बेजोस की संपत्ति पिछले एक साल में 19 अरब डॉलर बढ़कर 131 अरब डॉलर (9.2 लाख करोड़ रुपए) हो गई।

पढ़ें-अक्षय के फायर स्टंट पर ट्विंकल का ट्वीट,कहा-घर आओ तुम्हारी जान ले लूंगी.. देखें वीडियो

मुकेश अंबानी की संपत्ति 2018 में 40.1 अरब डॉलर थी जो कि बढ़कर 50 अरब डॉलर (3.5 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गई है। दुनिया के अमीरों में पिछले साल वह 19 वें स्थान पर थे और इस साल वह छह स्थान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर आ गये हैं। हालांकि, उनके भाई अनिल अंबानी इस सूची में कहीं नीचे 1349वें स्थान पर हैं। इससे पहले 2017 की फोर्ब्स पत्रिका की अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी का स्थान 33वां था। फोर्ब्स की सूची में शामिल भारत के 106 अरबपतियों में मुकेश अंबानी सबसे आगे हैं। विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 22.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 36 वें स्थान पर हैं।

पढ़ें-राजकोट के हीरासर में बनेगा नया एयरपोर्ट, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 

प्रौद्योगिकी क्ष्रेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडर 82वें और आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल 91वें स्थान पर रहे। ये सभी दुनिया के शीर्ष -100 अरबपतियों में शामिल हैं। वैश्विक अरबपतियों की सूची में भारत के आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (122वें स्थान), अदानी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक गौतम अडानी (167वें), भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल (244 वां स्थान), उपभोक्ता सामान कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण (365वें) स्थान पर रहे।

पढ़ें-मंत्री शिवकुमार डहरिया की फिसली जुबान, कह गए रा…

वहीं पीरामल एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अजय पीरामल (436वें स्थान), बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ (617वें स्थान), इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति (962वें स्थान) और आरकॉम के चेयरमैन अनिल अंबानी (1349वें स्थान) का नाम शामिल है।