IAS Officers Transfer & Posting: नए साल पर 21 IAS अधिकारियों का तबादला, खुद अफसरों को नहीं लगी भनक, देखें किसको कहा मिली नई जिम्मेदारी

IAS Officers Transfer & Posting: नए साल पर 21 IAS अधिकारियों का तबादला, खुद अफसरों को नहीं लगी भनक, देखें किसको कहा मिली नई जिम्मेदारी

IAS Officers Transfer & Posting: नए साल पर 21 IAS अधिकारियों का तबादला, खुद अफसरों को नहीं लगी भनक, देखें किसको कहा मिली नई जिम्मेदारी

IAS Officers Transfer & Posting: Image Source- IBC24

Modified Date: January 2, 2026 / 05:06 pm IST
Published Date: January 2, 2026 5:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साल 2026 की शुरुआत में यूपी में 21 IAS अधिकारियों का तबादला
  • प्रमोशन के चलते सचिव से प्रमुख सचिव बने अफसरों को नई जिम्मेदारियां
  • विशेष सचिव से सचिव बने अधिकारियों को नई तैनाती दी गई

नई दिल्ली: IAS Officers Transfer & Posting साल 2026 का आगाज होते ही एक बार फिर तबादला का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी बीच एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। एक साथ 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई अफसरों का ट्रांसफर प्रमोशन के चलते किया गया है। हाल ही में सचिव से प्रमुख सचिव बने दो अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि विशेष सचिव से सचिव बने कई अधिकारियों को भी तैनाती दी गई है।

IAS Officers Transfer & Posting यहां देखें किसे कहां मिली नई पदस्थापना

अधिकारी का नाम पूर्व पद नया पद / तैनाती
अखंड प्रताप सिंह विशेष सचिव, निर्वाचन विभाग सचिव, निर्वाचन विभाग व अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी
नेहा शर्मा प्रभारी महानिरीक्षक, निबंधन महानिरीक्षक, निबंधन
मोनिका रानी प्रभारी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
योगेश कुमार प्रभारी आयुक्त व निबंधक, सहकारी समितियाँ आयुक्त व निबंधक, सहकारिता
अपर्णा यू. सचिव, चिकित्सा शिक्षा व महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग
डॉ. सारिका मोहन सचिव, वित्त विभाग सचिव, चिकित्सा शिक्षा व महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा
एस.वी.एस. रंगा राव सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद प्रमुख सचिव, यूपी पुनर्गठन समन्वय, राष्ट्रीय एकीकरण व सामान्य प्रशासन
नवीन कुमार जी.एस. सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद
भवानी सिंह खंगारौत विशेष सचिव, राजस्व सचिव, वित्त विभाग
अरुण प्रकाश विशेष सचिव, नगर विकास विशेष सचिव, राजस्व विभाग
रवीन्द्र कुमार विशेष सचिव, कृषि व कृषि शिक्षा सचिव, नगर विकास व राज्य मिशन निदेशक
दिव्य प्रकाश गिरि विशेष सचिव, नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति सचिव, लोक निर्माण विभाग
कृष्ण कुमार विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन व CEO, PMKSY
सुधा वर्मा विशेष सचिव, महिला कल्याण व सचिव, राज्य महिला आयोग सचिव, राजस्व
रेणु तिवारी सचिव, SC/ST आयोग विशेष सचिव, महिला कल्याण व राज्य महिला आयोग
राजेन्द्र सिंह–2 विशेष सचिव, समाज कल्याण अतिरिक्त प्रभार: सचिव, SC/ST आयोग
संजीव सिंह विशेष सचिव, वित्त डायरेक्टर, समाज कल्याण व MD, यूपी सिडको
डॉ. वंदना वर्मा निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण व MD, पिछड़ा वर्ग वित्त निगम डायरेक्टर, महिला कल्याण व MD, महिला कल्याण निगम
उमेश प्रताप सिंह विशेष सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण + अतिरिक्त चार्ज
कुमार प्रशान्त निदेशक, समाज कल्याण व MD, यूपी सिडको सचिव, गृह
संदीप कौर MD, महिला कल्याण निगम व निदेशक, महिला कल्याण सचिव, वित्त

इन्हें भी पढ़े:-

 

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।