Royal Enfield Record Growth: बिक्री के नए रिकॉर्ड! Royal Enfield की रफ्तार से कांपा मार्केट, महज 31 दिन में पार किया 1 लाख का आंकड़ा
Royal Enfield Record Growth: रॉयल एनफील्ड ने 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। दिसंबर में कंपनी ने 1,03,574 बाइकें बेचीं, जिनमें घरेलू बिक्री 93,177 यूनिट रही। पूरे साल कुल 9,21,098 बाइकें बिकीं, जो सालाना आधार पर 27% की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
(Royal Enfield Record Growth / Image Credit: Royal Enfield)
- दिसंबर 2025 में बिक्री 1 लाख यूनिट के पार
- घरेलू बाजार बना ग्रोथ का सबसे बड़ा सहारा
- सालाना बिक्री में 27% की मजबूत बढ़त
नई दिल्ली: Royal Enfield Record Growth: रॉयल एनफील्ड ने कैलेंडर ईयर 2025 का समापन घरेलू और वैश्विक बाजारों में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ किया। दिसंबर 2025 में कंपनी ने कुल 1,03,574 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो दिसंबर 2024 की तुलना में करीब 30 प्रतिशत ज्यादा है। यह बढ़ोतरी साल के आखिरी महीनों में बढ़ती मांग को दर्शाती है।
घरेलू बाजार बना ग्रोथ का सहारा
दिसंबर महीने में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री सबसे मजबूत रही। भारत में 93,177 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जो एक साल पहले के मुकाबले 37 प्रतिशत की बढ़त है। हालांकि, कुछ विदेशी बाजारों में कमजोर मांग के चलते एक्सपोर्ट बिक्री में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और यह 10,397 यूनिट्स रही।
Royal Enfield Record Growth: सालाना बिक्री में 27% की छलांग
पूरे साल 2025 में रॉयल एनफील्ड ने कुल 9,21,098 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। इसमें घरेलू बाजार से 8,21,908 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 99,190 यूनिट्स का एक्सपोर्ट दर्ज किया गया। खास बात यह रही कि सालाना आधार पर एक्सपोर्ट में 34% की मजबूती देखने को मिली।
नेपाल में न्यू Hunter 350 लॉन्च
ग्लोबल मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए रॉयल एनफील्ड ने नेपाल में रिफ्रेश्ड Hunter 350 लॉन्च की है। यह बाइक नए कलर ऑप्शन, बेहतर राइडिंग एर्गोनॉमिक्स, अपग्रेडेड रियर सस्पेंशन और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ पेश की गई है। 349cc J-सीरीज इंजन वाली यह बाइक खासतौर पर युवा और शहरी ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
विस्तार की तैयारी में कंपनी
नए प्रोडक्ट लॉन्च, मजबूत घरेलू मांग और अंतरराष्ट्रीय राइडिंग कम्युनिटी से जुड़े रहने की रणनीति ने 2025 में रॉयल एनफील्ड को बड़ी सफलता दिलाई। कंपनी आने वाले समय में अपनी बिक्री, सर्विस नेटवर्क और ग्लोबल मौजूदगी को और मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Bonus Share: रिकॉर्ड डेट करीब आते ही शेयर बना रॉकेट! बोनस शेयर देने जा रही ये कंपनी, सिर्फ 5 दिन में 43% की उछाल
- BOI Vacancy: स्नातक पास युवाओं के लिए बैंक ऑफ इंडिया में गोल्डन चांस! 400 पदों पर हो रही बंपर भर्ती, इस तारीख से पहले मिनटों में ऐसे करें अप्लाई?
- TVS Motor Company Share Price: इस वजह से TVS Motor के शेयर में रॉकेट की उछाल! एक ही झटके में 3% की तेजी के साथ पहुंचा 52 हफ्ते की रिकॉर्ड हाई पर

Facebook



