Chhattisgarh engineer suspended order: IBC24 की खबर पर इस विभाग के दो इंजीनियर सस्पेंड.. बिना टेंडर कराया था लाखों का सरकारी काम, पढ़ें पूरा आदेश..

Chhattisgarh municipal engineer suspention order and notification issued IBC24 ने इस मामले में निविदा जारी होने के एक दिन पहले ही इसका खुलासा कर दिया था।

Chhattisgarh engineer suspended order: IBC24 की खबर पर इस विभाग के दो इंजीनियर सस्पेंड.. बिना टेंडर कराया था लाखों का सरकारी काम, पढ़ें पूरा आदेश..

Chhattisgarh municipal engineer suspention order and notification issued

Modified Date: November 22, 2024 / 06:25 pm IST
Published Date: November 22, 2024 6:25 pm IST

रायपुर: प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग ने रायपुर नगर निगम में पदस्थ उप अभियंता प्रभाकर शुक्ला और उप अभियंता फत्तेलाल साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। (Chhattisgarh municipal engineer suspention order and notification issued) दोनों ही अफसरों पर शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Read More: Cash For Vote Case : विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सुप्रिया श्रीनेत को भेजा नोटिस, की है ये मांग 

Nagar Nigam Raipur News in Hindi

जारी आदेश के मुताबिक़ दोनों ही अफसरों ने तेलीबांधा चौक से वीआईपी चौक तक डिवाईडर के सौंदर्यीकरण कार्य में एमआईसी के निर्देशों की अनदेखी की थी। जारी आदेश में बताया गया है कि, (Chhattisgarh municipal engineer suspention order and notification issued) निलंबन अवधि में प्रभाकर शुक्ला और फत्तेलाल साहू का मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर होगा। दोनों ही निलंबित अफसरों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 ⁠

Read Also: CG Sukma Naxal Encounter: 2024 में मारे जा चुके हैं 207 खूंखार माओवादी.. 2026 तक नक्सलवाद के सफाये का है लक्ष्य, देखें कब-कब हुए बड़े एनकाउंटर

IBC24 ने उठाया था विषय

बता दें कि, निगम के अफसरों के इस मनमानी से जुड़ी खबर को प्रदेश के सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी। खबर का ही असर है कि दो अफसरों के निलंबन के साथ ही विभाग ने तत्कालीन जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करने जबकि दो सेवानिवृत्त अधिकारियों पर भी कारवाई करते हुए पेंशन नियम अनुसार विभागीय जांच के आदेश दिए है। (Chhattisgarh municipal engineer suspention order and notification issued) बताया गया था कि तेलीबांधा में डिवाइडर का निर्माण बिना टेंडर ही करा दिया गया था। IBC24 ने इस मामले में निविदा जारी होने के एक दिन पहले ही इसका खुलासा कर दिया था। वही इस खबर के प्रसारण के बाद विधायक अजय चंद्राकार ने भी विधानसभा में जोरशोर से यह मुद्दा उठाया था।

Chhattisgarh municipal engineer suspention order and notification issued by satya sahu on Scribd

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown