Chhattisgarh Police Transfer Full List: दुर्ग जिले के पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी.. दो एसआई समेत 150 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी दफ्तर ने जारी किया आदेश
Chhattisgarh Police Transfer Full List इस लिस्ट में दो उपनिरीक्षक, 16 सहायक उपनिरीक्षक, 50 प्रधान आरक्षक व् शेष आरक्षकों समेत 150 पुलिस कर्मियों के तबादले की सूची जारी की गई है।
CG Police Pramotion: Image Soruce- IBC24 Archive
Chhattisgarh Police Transfer Full List: दुर्ग: जिले के पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी सामने आई है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले भर के अलग-अलग थानों में तैनात पुलिस कर्मियों के पदस्थापना स्थल में बड़ा बदलाव किया है। वही पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मियों को भी थाने में तैनाती दी गई है। इस लिस्ट में दो उपनिरीक्षक, 16 सहायक उपनिरीक्षक, 50 प्रधान आरक्षक व् शेष आरक्षकों समेत 150 पुलिस कर्मियों के तबादले की सूची जारी की गई है।
Durg District Police Transfer Full List





Facebook



