Govt employees fired order issued | Image Credit- IBC24 News
Govt employees fired order issued: अंबिकापुर। जिले के पुलिस विभाग ने अपने दो आरक्षकों को ‘सेवा से पृथक’ करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से जारी किया गया है। बताया जार कहा है कि जिन दो कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की गई है वह लम्बे वक़्त से सेवा से अनुपस्थित थे। उन्होंने विभाग को इस समबन्ध में किसी तरह की जानकारी नहीं दी थी। पत्राचार किये जाने के बाद भी उनकी तरफ से कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला।
Govt employees fired order issued: जिन दो आरक्षकों को ‘सेवा से पृथक’ किया गया है उनमें आरक्षक 523 रमेश सिंह 6 अप्रैल से 10 जून तक कुल 64 दिवस अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहा हैं, आरक्षक रमेश सिंह पुनः 24 अगस्त से 8 नवम्बर तक कुल 76 दिन गैरहाजिर रहा। आरक्षक पुनः 10 नवम्बर से आज दिनांक तक गैरहाजिर रहा हैं। उपरोक्त आरक्षक इस दौरान कुल 156 दिन गैरहाजिर रहा हैं।
Follow us on your favorite platform: