IPS Transfer-Posting Order: गुना हनुमान जयंती में बवाल मामला.. हटाए गए जिले के SP संजीव सिन्हा, PHQ अटैच, देखें आदेश

अब नए एसपी अंकित सोनी जिले की कानून व्यवस्था की कमान संभालेंगे। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने की अपील की है।

IPS Transfer-Posting Order: गुना हनुमान जयंती में बवाल मामला.. हटाए गए जिले के SP संजीव सिन्हा, PHQ अटैच, देखें आदेश

Guna Superintendent of Police removed || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 20, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: April 20, 2025 12:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • हनुमान जयंती जुलूस में पथराव के बाद गुना में तनाव की स्थिति बनी।
  • प्रशासनिक कार्रवाई में एसपी संजीव सिन्हा को हटाकर भोपाल मुख्यालय अटैच किया गया।
  • 2017 बैच के आईपीएस अंकित सोनी बने गुना जिले के नए पुलिस अधीक्षक।

Guna Superintendent of Police removed: गुना: हनुमान जयंती के अवसर पर गुना जिले में हुए उपद्रव के बाद राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार सिन्हा को हटाकर उन्हें भोपाल मुख्यालय में अटैच कर दिया है। उनकी जगह 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अंकित सोनी को गुना का नया एसपी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

Read More: Naxalites Arrested News: चार हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार.. पुलिसकर्मी की हत्या, हमला करने और साजिश रचने का आरोप

 ⁠

क्या है मामला?

पिछले सप्ताह गुना में निकले हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान पथराव की घटना सामने आई थी, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी। जानकारी के अनुसार, जुलूस कोल्हू पुरा से शुरू होकर हाट रोड की ओर बढ़ रहा था और जब यह कर्नलगंज स्थित मस्जिद के पास पहुंचा, तभी एक स्थानीय पार्षद की किसी व्यक्ति से बहस हो गई। इसी दौरान अचानक जुलूस पर पथराव शुरू हो गया।

Guna Superintendent of Police removed: घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कलेक्टर और तत्कालीन एसपी संजीव सिन्हा को मौके पर भेजा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस बल की तैनाती के साथ इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की गई थी।

Read Also: CG Ki Baat: नक्सली पत्र पर तकरार.. क्या ये है प्रोपेगेंडा वॉर? कांग्रेस ने पत्र की विश्वसनीयता पर क्यों उठाया सवाल?

हालांकि, स्थिति को नियंत्रण में बताया गया, लेकिन घटना को लेकर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठे और इसी के चलते सरकार ने एसपी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने का निर्णय लिया।

Guna Superintendent of Police removed: अब नए एसपी अंकित सोनी जिले की कानून व्यवस्था की कमान संभालेंगे। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने की अपील की है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown