IAS Govind Mohan Biography: तेजतर्रार IAS और गृह सचिव गोविन्द मोहन को मिला सेवा विस्तार.. अगले साल के अगस्त तक बने रहेंगे पद पर, जानें इनके बारें में..

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में भी गोविंद मोहन लंबे समय तक काम कर चुके हैं। गोविंद मोहन ने IIM अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) से मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया है। इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से पढ़ाई की है।

IAS Govind Mohan Biography: तेजतर्रार IAS और गृह सचिव गोविन्द मोहन को मिला सेवा विस्तार.. अगले साल के अगस्त तक बने रहेंगे पद पर, जानें इनके बारें में..

IAS Govind Mohan Biography in Hindi || Image- The Right News FILE

Modified Date: July 12, 2025 / 08:36 am IST
Published Date: July 12, 2025 8:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • गोविंद मोहन को केंद्रीय गृह सचिव पद पर सेवा विस्तार,
  • IIM अहमदाबाद से किया मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा,
  • संस्कृति और वित्त मंत्रालय में निभाई अहम भूमिकाएं,

IAS Govind Mohan Biography in Hindi: नई दिल्ली: मोदी सरकार के सबसे ताकतवर मंत्रालय गृह विभाग के सचिव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary) और वरिष्ठ आईएएस गोविन्द मोहन (IAS Govind Mohan) के कार्यकाल में वृद्धि करते हुए उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है। गोविन्द मोहन ने पिछले साल अगस्त 2024 में अजय भल्ला (IAS Ajay Bhalla) के रिटायरमेंट के बाद यह पद संभाला था।

READ MORE: Trainee Constable Commits Suicide: प्रशिक्षु महिला सिपाही ने की आत्महया, बाथरूम में लटका मिला शव, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक़ सीनियर आईएएस अफसर गोविंद मोहन इस नए आदेश के बाद अगले साल के 22 अगस्त या फिर नई अधिसूचना जारी होते तक इस पद पर बने रहेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointment Committee of the Cabinet) ने उनके सेवा विस्तार को हरी झंडी दी है।

 ⁠

Image

कौन है IAS Govind Mohan?

IAS Govind Mohan Biography in Hindi: आईएएस गोविंद मोहन सिक्किम कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अफसर है। गोविन्द मोहन को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (public administration) में लम्बे वक़्त तक अहम पदों पर रहकर काम करने का अनुभव प्राप्त है। फिलहाल वे लम्बे वक़्त से सेन्ट्रल डेपुटेशन पर है और केंद्रीय मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियां निभाते रहे है।

किन विभागों ने तैनात रहें IAS Govind Mohan?

केंद्रीय गृह मंत्रालय में नियुक्ति से पहले IAS गोविंद मोहन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय में सचिव (Secretary in the Ministry of Culture, Government of India) के रूप में कार्य कर चुके हैं। संस्कृति मंत्रालय से पहले उन्होंने खेल विभाग के सचिव के रूप में एक संक्षिप्त अवधि सहित के लिये भी काम किया।

READ ALSO: Primary Teacher Recruitment 2025: प्रदेश में 13 हजार से ज्यादा प्राइमरी टीचर्स की भर्ती.. 18 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया.. 31 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षा

वे वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में भी गोविंद मोहन लंबे समय तक काम कर चुके हैं। गोविंद मोहन ने IIM अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) से मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया है। इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से पढ़ाई की है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown