IAS Officers Transfer & Posting: 8 अफसरों का तबादला सूची जारी.. जयंत कुमार को मिली स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की कमान, देखें लिस्ट

ए कुलोथुंगन, आईएएस अब ग्रामीण विकास के लिए भी जिम्मेदार होंगे तथा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) के अध्यक्ष के अलावा विशेष सचिव (राजस्व) के पद पर भी काम करेंगे।

IAS Officers Transfer & Posting: 8 अफसरों का तबादला सूची जारी.. जयंत कुमार को मिली स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की कमान, देखें लिस्ट

IAS Officers Transfer & Posting Order || Image- IBC24 News File

Modified Date: February 6, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: February 6, 2025 4:34 pm IST

IAS Officers Transfer & Posting Order: पुदुच्चेरी: केंद्रशासित प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत राज्य में सेवारत 8 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया गया है। देखें तबादले की सूची

Read More: Fighter Plane Crash : ग्वालियर में क्रैश हुआ एयरफोर्स का फाइटर प्लेन, दो पायलट घायल, मौके पर पहुंची पुलिस 

  • 01- मणिकंदन, आईएएस को उपराज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। वह पर्यटन और मत्स्य पालन विभाग की भी देखरेख करेंगे।
  • 02- ए नेदुनचेझियान, आईएएस को कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, अनुसंधान संस्थान और वक्फ, कला और संस्कृति विभागों का प्रभार दिया गया है।
  • 03- पी जवाहर, आईएएस को मुख्य निर्वाचन अधिकारी-सह-आयुक्त और सचिव नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें औद्योगिक विकास, व्यापार और वाणिज्य, वन और वन्यजीव, शिक्षा और विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • IAS Officers Transfer & Posting Order: 04- ए मुथम्मा, आईएएस को आयुक्त-सह-सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है, जो योजना और अनुसंधान, परिवहन, बिजली, नागरिक आपूर्ति, लोक निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी और आदि द्रविड़ कल्याण की देखरेख करेंगे।

Read Also: Indian Deportation: अमेरिका से लौटे अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने जताई नाराजगी, पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना 

 ⁠
  • 05- एसडी सुंदरसन, आईएएस को समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी, और खेल और युवा मामले विभागों का प्रभार दिया गया है। उन्हें PONCARE का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है।
  • 06- जयंत कुमार रे, आईएएस को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्रम, महिला एवं बाल विकास तथा सहकारिता विभाग सौंपा गया है। वे पुडुचेरी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के सीईओ तथा परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी के परियोजना निदेशक के पद पर भी बने रहेंगे।
  • IAS Officers Transfer & Posting Order: 07- आर केसवन, आईएएस को सामान्य प्रशासन, कार्मिक, नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, स्थानीय प्रशासन, सतर्कता, अग्निशमन सेवाएं तथा सूचना एवं प्रचार का प्रभार दिया गया है। वे विशेष सचिव (गृह) के पद पर भी बने रहेंगे।
  • 08- ए कुलोथुंगन, आईएएस अब ग्रामीण विकास के लिए भी जिम्मेदार होंगे तथा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) के अध्यक्ष के अलावा विशेष सचिव (राजस्व) के पद पर भी काम करेंगे।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown