IAS Transfer Latest Order: प्रदेश में IAS अफसरों का तबादला, बदले गए इन दो जिलों के कलेक्टर, GAD ने जारी किया आदेश, देखें
IAS Transfer Latest Order in Madhya Pradesh आईएएस अरुण कुमार कृषि राज्य विपणन बोर्ड का अपर संचालक बनाया गया है।
IAS Transfer Latest Order in Madhya Pradesh
IAS Transfer Latest Order in Madhya Pradesh : भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने आईएएस अफसरों के तबादले का एक छोटा लिस्ट जारी किया है। इस लिस्ट में तीन अफसर प्रभावित हुए है, साथ ही प्रदेश के दो जिले श्योपुर और निवाड़ी के कलेक्टरों को भी बदल दिया गया है।
IAS Transfer Latest Order in Madhya Pradesh आदेश के मुताबिक़ 2013 बैच के IAS किशोर कुमार कन्याल को श्योपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है जबकि 2014 बैच के भाप्रसे अधिकारी लोकेश कुमार रामचंद्र निवाड़ी के जिलाधिकारी होंगे। इसी तरह आईएएस अरुण कुमार कृषि राज्य विपणन बोर्ड का अपर संचालक बनाया गया है। देखें लिस्ट..
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना @JansamparkMP pic.twitter.com/No3LcWjxq5
— GAD, MP (@GADdeptmp) October 10, 2024

Facebook



