IPS Mayank Srivastava deputation: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए IPS मयंक श्रीवास्तव रिलीव.. बनाये गए हैं ‘स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया’ के उप-महानिदेशक
IPS Mayank Srivastava relieved for central deputation 2006 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव यूपी के प्रयागराज के रहने वाले है। बीटेक मयंक श्रीवास्तव आईपीएस रहने से पहले एनटीपीसी में काम कर चुके हैं।
IPS Mayank Srivastava relieved for central deputation
IPS Mayank Srivastava relieved for central deputation : रायपुर: छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त रहे चुके भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मयंक श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिया गया है। वे दिल्ली में ‘साई’ यानि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के डिप्टी डाइरेक्टर ऑफ़ जनरल होंगे।
IPS Mayank Srivastava relieved for central deputation : गौरतलब है कि, पिछले महीने राज्य सरकार ने तीन जिलों के जिलाधीशों के साथ 10 आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया था। इनमें जनसंपर्क आयुक्त आईपीएस अफसर मयंक श्रीवास्तव का भी नाम शामिल था। इस आदेश में सरकार ने उनकी सेवाएं उनके मूल विभाग को लौटा दी थी। मयंक श्रीवास्तव की जगह 2016 बैच के आईएएस अधिकारी रवि मित्तल को जनसंपर्क आयुक्त का जिम्मा दिया गया है।
Who is IPS Mayank Srivastava?
कौन हैं IPS मयंक श्रीवास्तव?
IPS Mayank Srivastava relieved for central deputation : 2006 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव यूपी के प्रयागराज के रहने वाले है। बीटेक मयंक श्रीवास्तव आईपीएस रहने से पहले एनटीपीसी में काम कर चुके हैं। मयंक श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ में तैनाती के दौरान बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर के साथ-साथ वो कोरबा जैसे बड़े जिलों में रह चुके हैं। कोरबा उनका बतौर एसपी आखिरी जिला रहा। इसके बाद उन्हें राजधानी वापस बुला लिया गया था। मयंक श्रीवास्तव फील्ड में काफी कड़क अधिकारी मने जाते रहे है। उनकी साहित्यिक पकड़ भी शानदार हैं। वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अलग अलग विषयों पर लिखते भी रहे है।

Facebook



