IPS Officers New Posting List: चार IPS अफसरों का ट्रांसफर.. इन 2 जिलों में नए पुलिस कप्तान की तैनाती, सामने आई लिस्ट, देखें..

आईपीएस अनुपमा जेम्स (2013) को विजिलेंस एसपी नियुक्त किया गया है जबकि आईपीएस एल विद्या (2013) को भी विजिलेंस एसपी के पद पर तैनात किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 07:35 AM IST
,
Published Date: June 17, 2025 7:35 am IST
IPS Officers New Posting List: चार IPS अफसरों का ट्रांसफर.. इन 2 जिलों में नए पुलिस कप्तान की तैनाती, सामने आई लिस्ट, देखें..
HIGHLIGHTS
  • सागरिका नाथ बनीं खुर्दा जिले की नई एसपी अफसर।
  • सुश्री एस को नयागढ़ एसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
  • अनुपमा जेम्स और एल विद्या बनीं विजिलेंस एसपी।

Odisha IPS Officers New Posting List Issued: भुवनेश्वर: प्रदेश की माझी सरकार ने राज्य में क़ानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में फैसला लेते हुए राज्य के 4 भापुसे अफसरों को नई जगहों पर तैनाती दी है। इस संबंध में सूची भी जारी कर दी है। राज्य के गृह विभाग ने दो जिलों में नए एसपी को भी तैनात किया है।

ओडिशा में 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर

Read More: Raipur Tomar Brothers Case: तोमर भाइयों के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Odisha IPS Officers New Posting List Issued: जारी ट्रांसफर सूची के मुताबिक़ 2016 बैच की आईपीएस सागरिका नाथ अब खुर्दा एसपी होंगी। आईपीएस (2018) एस सुश्री एस ने नयागढ़ एसपी का पदभार संभाला है। इसी तरह आईपीएस अनुपमा जेम्स (2013) को विजिलेंस एसपी नियुक्त किया गया है जबकि आईपीएस एल विद्या (2013) को भी विजिलेंस एसपी के पद पर तैनात किया गया है।