Odisha IPS Officers New Posting List Issued || Image- IBC24 News File
Odisha IPS Officers New Posting List Issued: भुवनेश्वर: प्रदेश की माझी सरकार ने राज्य में क़ानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में फैसला लेते हुए राज्य के 4 भापुसे अफसरों को नई जगहों पर तैनाती दी है। इस संबंध में सूची भी जारी कर दी है। राज्य के गृह विभाग ने दो जिलों में नए एसपी को भी तैनात किया है।
Odisha IPS Officers New Posting List Issued: जारी ट्रांसफर सूची के मुताबिक़ 2016 बैच की आईपीएस सागरिका नाथ अब खुर्दा एसपी होंगी। आईपीएस (2018) एस सुश्री एस ने नयागढ़ एसपी का पदभार संभाला है। इसी तरह आईपीएस अनुपमा जेम्स (2013) को विजिलेंस एसपी नियुक्त किया गया है जबकि आईपीएस एल विद्या (2013) को भी विजिलेंस एसपी के पद पर तैनात किया गया है।
📍Odisha
IPS reshuffle in the state~
▶️Sagarika Nath, IPS (2016) is now Khurda SP
▶️S Sushree, IPS (2018) takes over as Nayagarh SP
▶️Anupama James, IPS (2013) appointed Vigilance SP
▶️L Vidya, IPS (2013) also joins as Vigilance SP#transfer #posting…— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) June 16, 2025