New DGP Rajiv Krishna News: प्रदेश को मिला नया पुलिस कप्तान.. सीनियर IPS राजीव कृष्ण बनाये गए DGP, विपक्ष ने उठाये सवाल

सपा प्रमुख ने कहा, ''अब देखना ये है कि वो जो जंजाल पूरे प्रदेश में बुनकर गये हैं, नये वाले उससे मुक्त होकर निष्पक्ष रूप से न्याय कर पाते हैं या फिर उसी जाल के मायाजाल में फंसकर ये भी सियासत का शिकार होकर रह जाते हैं।''

New DGP Rajiv Krishna News: प्रदेश को मिला नया पुलिस कप्तान.. सीनियर IPS राजीव कृष्ण बनाये गए DGP, विपक्ष ने उठाये सवाल

IPS Rajiv Krishna appointed as new DGP of UP || Image- Shvetank Rekha Maurya x file

Modified Date: June 2, 2025 / 09:57 am IST
Published Date: May 31, 2025 9:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वरिष्ठ IPS राजीव कृष्ण बने उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक।
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नियुक्ति पर उठाए सवाल, बताया 'एक और कार्यवाहक DGP'।
  • प्रशांत कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद राजीव कृष्ण को सौंपी गई जिम्मेदारी।

IPS Rajiv Krishna appointed as new DGP of UP: लखनऊ: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव कृष्ण को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। कृष्ण भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1991 बैच के अधिकारी हैं। वह प्रशांत कुमार की जगह लेंगे, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए हैं। कृष्ण फिलहाल सतर्कता और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के महानिदेशक (डीजी) हैं।

Image

Read More: Sai Cabinet Meeting Updates: बुधवार को साय कैबिनेट की 29वीं बैठक.. खरीफ फसल के लिए खाद और नक्सल मामलों पर हो सकती है चर्चा

 ⁠

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने नये पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति पर सवाल उठाया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”यूपी को मिला एक और कार्यवाहक डीजीपी!” यादव ने कहा, ”आज जाते-जाते वो जरूर सोच रहे होंगे कि उन्हें क्या मिला, जो हर गलत को सही साबित करते रहे। यदि व्यक्ति की जगह संविधान और विधान के प्रति निष्ठावान रहते तो कम-से-कम अपनी निगाह में तो सम्मान पाते।”

Read Also: Morena Crime News: 3 युवकों ने युवती से की छेड़छाड़, शिकायत करने वाले पिता को खिलाया जहर, जांच में जुटी पुलिस

IPS Rajiv Krishna appointed as new DGP of UP: सपा प्रमुख ने कहा, ”अब देखना ये है कि वो जो जंजाल पूरे प्रदेश में बुनकर गये हैं, नये वाले उससे मुक्त होकर निष्पक्ष रूप से न्याय कर पाते हैं या फिर उसी जाल के मायाजाल में फंसकर ये भी सियासत का शिकार होकर रह जाते हैं।” यादव ने कहा, ” उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई का खामियाजा और बदहाल क़ानून-व्यवस्था क्यों झेले? जब ‘डबल इंजन’ वाले मिलकर एक अधिकारी तक नहीं चुन सकते तो भला देश-प्रदेश क्या चलाएंगे।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown