IPS Promotion News: आज नहीं हो पायेगा प्रदेश के IPS अफसरों के प्रमोशन पर फैसला.. इस वजह से टल गई DPC की प्रक्रिया
IPS Promotion News: सर्विस मीट के अंतिम दिन प्रतिभागियों को चार अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें मोस्ट क्रियेटिव, बेस्ट प्रजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू और बेस्ट कोऑर्डिनेशन के अवार्ड शामिल हैं।
IPS Promotion News || Image- IBC24 News Archive
- IPS प्रमोशन की डीपीसी स्थगित
- IAS सर्विस मीट के चलते फैसला टला
- नई तारीख प्रशासन जल्द तय करेगा
IPS Promotion News: भोपाल: आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए आज प्रस्तावित विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक टाल दी गई है। बताया जा रहा है कि IAS सर्विस मीट के आयोजन के चलते इस डीपीसी को फिलहाल स्थगित किया गया है।
सीएस की अध्यक्षता में प्रस्तावित थी बैठक
इस डीपीसी में 1994-95 बैच के आईपीएस अधिकारियों को स्पेशल डीजी बनाए जाने पर निर्णय लिया जाना था। बैठक मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में आयोजित होनी थी, जिसमें पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, अपर मुख्य सचिव गृह शिवशेखर शुक्ला और अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की मौजूदगी प्रस्तावित थी।
डीपीसी में 2001, 2008, 2010, 2011, 2012 और 2013 बैच के आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति पर भी विचार किया जाना था। समिति के सामने विशेष महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक और सिलेक्शन ग्रेड के पदों पर अधिकारियों को पदोन्नति देने का निर्णय लिया जाना था। अब डीपीसी की नई तारीख प्रशासनिक स्तर पर तय की जाएगी, जिसके बाद आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति से जुड़ा फैसला लिया जाएगा।
आज हो रही IAS एसोसिएशन सर्विस मीट
IPS Promotion News: बता दें कि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मध्य प्रदेश IAS एसोसिएशन सर्विस मीट का शुभारंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रदेशभर से IAS अधिकारियों का जमावड़ा भोपाल में देखने को मिलेगा।
आईएएस अफसर दिखाएंगे अपना हुनर
तीन दिन तक चलने वाली इस IAS सर्विस मीट में प्रशासन के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। इसमें सहायक कलेक्टर स्तर से लेकर मुख्य सचिव, पूर्व आईएएस अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य भी भाग लेंगे। यह आयोजन प्रशासनिक कार्यों से हटकर आईएएस अधिकारियों को अपनी कला, रचनात्मकता और प्रतिभा को एक-दूसरे के बीच प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करेगा।
तीन दिवसीय सर्विस मीट के लिए चार हाउस
IPS Promotion News: कार्यक्रमों का आयोजन भोपाल के अरेरा क्लब में किया गया है, जहां दिनभर और देर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक, रचनात्मक और मनोरंजक गतिविधियां चलेंगी। आयोजन को और रोचक बनाने के लिए तीन दिवसीय सर्विस मीट के लिए चार हाउस बनाए गए हैं, जिनके बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।
सर्विस मीट के अंतिम दिन प्रतिभागियों को चार अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें मोस्ट क्रियेटिव, बेस्ट प्रजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू और बेस्ट कोऑर्डिनेशन के अवार्ड शामिल हैं।

Facebook



